Monday, March 10, 2025

PM in Aurangabad: मंच पर बोले नीतीश कुमार-हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले

औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को औरंगाबाद के रतनुआ स्थित मैदान में पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे समेत कई नेता मौजूद थे. पीएम ने यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य में 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

माला में सीएम नीतीश को खींचते नज़र आए पीएम

औरंगाबाद में पीएम का स्वागत मंच पर बड़ी सी माला पहना कर किया गया. जब पीएम को ये माला पहनाई गई तो सीएम भी वहाँ मौजूद थे. शायद उस वक्त सीएम नीतीश कुमार को वो तस्वीर याद आ गई होगी जब जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को गृह मंत्री अमित शाह ने माला के अंदर दाखिल होने से रोक दिया था इसलिए सीएम खुद पीछे हट गए लेकिन फिर पीएम मोदी ने उन्हें माला में खींच लिया.

ज्ञान की धरती बिहार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है-पीएम

वहीं अपने बिहार दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, ज्ञान की धरती बिहार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है. यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं. ये मोदी की गारंटी है.
पीएम ने कहा, बिहार का विकास- ये मोदी की गारंटी है. बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज- ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार-ये मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी.

बिहारी बोलते नज़र आए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बार बिहारी शब्दों का इस्तेमाल कर खूब तालियां बटोरी. पीएण ने कहा, “साथियों, आज बिहार की धरती पर मेरा आना कई मायनों में खास है. अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर जी को देश ने भारत रत्न दिया है. यह सम्मान पूरे बिहार का सम्मान है. ई सम्मान समूचे बिहार के सम्मान हई.”
इसके साथ ही पीएम ने कहा, “ विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, उम्गेश्वरी माता और देव कुंड के इ पवित्र भूमि के हम नमन करीत ही! रउनि सब के प्रणाम करीत ही! भगवान भास्कर के कृपा रउआ सब पर बनल रहे!”

पीएम ने कानून व्यवस्था पर भी की टिप्पड़ी

पीएम मोदी ने कहा- एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे. एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं. बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वंशवाद का अंत होने वाला है. वंशवाद वालों की एक दिक्कत है. उन्हें मां-बाप से विरासत में कुर्सी तो मिल जाती है. लेकिन मां-बाप की सरकार के कामों का नाम भी लेने की एक बार भी हिम्मत नहीं होती. मैंने तो सुना है इनके बड़े बड़े नेताओं की लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही. सभी राज्यसभा की सीटें ढूंढ रहे है.

ये भी पढ़ें-Buxar: Ashwani Choubey ने BJP कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- अश्वनी चौबे का जो भी विरोध करेगा उसको मिट्टी में मिला देंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news