Wednesday, December 18, 2024

Ambedkar Row: अमित शाह के बचाव में उतरे पीएम मोदी, कांग्रेस के आरोप को बताया ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ’,

Ambedkar Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के विरोध का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलित आइकन की विरासत को खत्म करने के लिए गंदी चालें चलीं.

अमित शाह के बचाव में पीएम ने एक्स पर लिखा पोस्ट

उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं.
भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.”

पीएम ने एक्स पर लिखी-“ डॉ अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अंबेडकर को भारत रत्न न देने का आरोप लगाया. मोदी ने एक्स पर लिखा, “डॉ अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में शामिल हैं: उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराना, पंडित नेहरू द्वारा उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना, उन्हें भारत रत्न न देना, संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर को सम्मान का स्थान न देना.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा: “कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं. वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया.”

अमित शाह के किस बयान से शुरु हुआ Ambedkar Row

अमित शाह ने मंगलवार को संविधान के 75 साल पूरे होने पर दो दिवसीय चर्चा के बाद राज्यसभा में अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बना दिया है.
शाह ने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अगर उन्होंने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती.”

ये भी पढ़ें-Parliament session: अमित शाह के बयान पर विवाद के बीच दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news