Sunday, December 3, 2023

एक्स ब्यायफ्रेंड के साथ Diwali Party में Sara Ali Khan ने मचाया धमाल, वायरल हुई इंस्टाग्राम की तस्वीरें

Mumbai: इन दिनों बॉलीवुड में जमकर दिवाली पार्टीज हो रही हैं और बालीवुड की तमाम  एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती से पार्टी की रौनक में चार चांद लगा रही हैं. एक्ट्रेस Sara Ali Khan ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी. पार्टी में उन्होंने बॉलीवुड के करीबी दोस्तों को बुलाया. इसी बीच पार्टी में Sara Ali Khan के एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन भी पार्टी में शामिल हुए थे.  वहीं रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में शामिल हुए.

SARA ALI KHAN KARTIK ARYAN
SARA ALI KHAN KARTIK ARYAN

 

Sara Ali Khan की पार्टी में आदित्य कपूर के संग नजर आई अनन्या पांडे

रूमर्स की माने तो अनन्या पांडेय और आदित्य एक दूसरे को डेट कर रहे है. अनन्या पेस्टल रंग के टॉप और पैंट के साथ लंबी एथनिक जैकेट में नज़र आ रही थी, अनन्या अपनी एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही रही. उन्होंने ज्यादा ज्वेलरी ना पहनते हुए केवल चोकर नेकलेस और स्टड्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया और अपनी दोस्त सारा अली खान की पार्टी में चार चाँद लगा दिए.

Sara Ali Diwali Party Photo
Sara Ali Diwali Party Photo

सारा की पार्टी में पहुंचे करण जौहर

फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आये. उन्होंने प्रिंटेड कलरफुल कुर्ता पहना था. वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की इनसाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. फोटो में सारा अली खान और मां अमृता सिंह भी नजर आ रही हैं. सारे ही सेलेब्स ने सारा खान की पार्टी में अपने लुक से धमाल मचा दिया था. सोशल मीडिया पर फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है.

SALA ALI MANISH MALHOTA KAARAN JOUHAR
SALA ALI MANISH MALHOTA KAARAN JOUHAR

 

Latest news

Related news