Friday, November 22, 2024

बिहार में है ‘जनता का राज’ ,पुलिस को पीटने के बाद जनता ने थाने पर बोला हमला

बिहार में सचमुच जनता का राज है. जंगल राज को नकारते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े सख्त लहजे में कहा था कि बिहार में जंगल राज नहीं बलकि जनता का राज है और ये बात सच भी साबित हो गई. पहले तो सब्जी बाग थाना इलाके में छापेमारी के लिए गई पुलिस को जनता ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा और जब उसी घटना की जांच करने के लिए एक दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा तो आरजेडी नेता और उसके बेटे ने थाने में हंगामा कर दिया.

जब सब्जीबाग थाना पुलिस पूछताछ के लिए एक दुकानदार को उठा लाई तो उसे बचाने के लिए वार्ड पार्षद अफसर अहमद थाने जा पहुंचा. अफसर अहमद आरजेडी के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद का बेटा है. सब्जीबाग के वार्ड पार्षद अफसर अहमद ने थाने में घुसकर डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया. थानेदार सहित थाने के तमाम पुलिसकर्मियों को धमकी दी. दरअसल गुरुवार की रात छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने सब्जी बाग़ इलाक़े मे हमला कर दिया था. सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. आज इस मामले मे इलाक़े के डीएसपी और थानेदार घटना स्थल पर गए थे और वहां से एक स्थानीय दुकानदार को शक के आधार पर पकड़कर थाना पर लेकर आये थे लेकिन इसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद अफसर अहमद थाना पहुँच गया और पुलिस के कब्जे से हिरासत मे लिए दुकानदार को ले जाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान मना करने पर वहाँ मौजूद टाउन डीएसपी अशोक प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार किया . आखिरकार पुलिस ने बल पूर्वक सबको हिरासत में लिया लेकिन तभी आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद भी वहां पहुँच गए. पीरबहोर थाने के थानेदार सबी उल हक़ के अनुसार इन लोगों ने थाने मे जो किया वह बहुत गंभीर मामला है. फिलहाल पूर्व पार्षद सहित सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएसपी टाउन अशोक प्रसाद के अनुसार पुलिस के काम मे बाधा डाली गई और थाने में हंगामा किया गया. वार्ड पार्षद ने मामले को दूसरा रूप देने के लिए अपना कपड़ा खुद से फाड़ लिया लेकिन सबकुछ सीसीटीवी मे कैद हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news