Sunday, December 22, 2024

BIGG Boss OTT 2 में महेश भट्ट की Entry पर भड़के लोग, ‘क्या इस बुड्ढे को शर्म नहीं आती’, ये सब..

बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. फिलहाल शो में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर में आ रहे हैं. इस बीच बवाल तब मचा जब बॉलीवुड के फेमस और सबसे विवादित डायरेक्टर महेश भट्ट बिग्ग बॉस के घर में पहुँचे. इस बीच महेष भट्ट को देखकर जहाँ एक तरफ पूजा भट्ट इमोशनल हुई तो वहीँ महेश भट्ट की कुछ हरकतों ने और उनके मुँह से निकले अल्फ़ाज़ों ने बवाल खड़ा कर दिया. बवाल तब हुआ जब मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे सहित दो महिला कंटेस्टेंट्स के साथ उनका बर्ताव दर्शकों को काफी आपत्तिजनक लगा. जिसके लिए अब महेश भट्ट को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

क्या है मामला?

दरअसल इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महेश भट्ट के घर में एंट्री करने पर मनीषा रानी को उनसे मिलने के लिए दौड़ते हुए देखा जाता है. मनीषा आशीर्वाद लेने के लिए महेश भट्ट के पैर छूती हैं लेकिन इसके बाद महेश भट्ट मनीषा को उठाते है और वह उल्टा मनीषा के पैर छूने लगते हैं हैं. इसके बाद महेश भट्ट उनका कंधा पकड़ते हुए कहते हैं, “कभी तौहीन नहीं करना मेरी उम्र की.” मनीषा इसके बाद महेश भट्ट को एक्साइटमेंट के साथ बताती हैं कि वह उनसे मिलकर बहुत लकी फील कर रही हैं. ये सुनकर महेश भट्ट कहते हैं, “ख़ामोशी में बातचीत करते हैं.”

इसके बाद महेश भट्ट उनके चेहरे को घूरते हुए नजर आए इससे मनीषा थोड़ी अनकंफर्टेबल फील करने लगीं. ये देखकर महेश भट्ट कहते हैं, ‘देख नहीं पा रही मेरी आंखों में.’ इसके बाद वह महेश भट्ट मनीषा के सिर को सहलाते रहे और अपने दोनों हाथों से उसके गालों को भी छुआ. महेश भट्ट एक अन्य कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के लिए भी टची नजर आए. वहीं बेबिका ध्रुवे के हाथ पकड़कर रब करते हुए महेश भट्ट की वीडियो पोस्ट कर एक यूजर ने लिखा, “ यार, वह इतना विकृत इंसान है, उसे शर्म आनी चाहिए. ये नेशनल टेलीविजन पर क्या कर रहा है, आपकी बेटी के सामने बेशर्मी से व्यवहार कर रहा है.”

विवादों से रहा पुराना नाता?

वैसे महेश भट्ट का रंगीन इतिहास तो सब जानते हैं जितनी अश्लील उनकी फ़िल्में होती हैं उससे कई ज्यादा विवादित उनकी ज़िन्दग रही है. खास तौर पर महेश भट्ट के साथ उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के साथ रिश्तों को लेकर अक्सर ख़बरें बनती नज़र आती है. एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जब मैगज़ीन के कवर फोटो शूट के लिए पूजा और उनके पिता महेश ने लिपलॉक किया था. उस वक्त पूजा और महेश को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सिर्फ यह नहीं महेश भट्ट ने तो ये तक कह दिया था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वो उनसे शादी कर लेते. वैसे बैगबॉस में विवाद तब भी हुआ जब पूजा भट्ट से मिलते हुए महेश भट्ट ने कहा भले ही इस दुनिया में तुम मेरे जिस्म के द्वार से आयी हो लेकिन तुम हो कुदरत का करिश्मा खैर ये बाप बेटी हैं या कुछ और ये सवाल तो हमेशा से विवादित रहा है और ये इनका पर्सनल लाइफ का हिस्सा है. लेकिन जिस तरह की हरकत महेश भट्ट ने बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ नेशनल टेलीविज़न पर की वो सच में काफी कंट्रोवर्सिअल है.

जैसे ही ये वीडियो बिग बॉस ओटीटी के ट्विटर पेज पर अपलोड किया गया वैसे ही नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “देखने में ही इतना अनकम्फर्टेबल फील हो रहा है, मनीषा को कैसा फील हुआ होगा. मेरी आंखों में देखो क्या था ये.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह उसे और हमें अनकंम्फर्टेबल कर रहे हैं.” एक नेटिज़न ने चुटकी लेते हुए कहा, “अबे वो मनीषा है मलाई चाप नहीं जो भूखे की तरह देख रहा है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news