Thursday, March 13, 2025

PCB ने नेशनल टी20 कप के लिए खिलाड़ियों की फीस घटाने का लिया निर्णय, जानिए कारण

Pakistan Cricket Board: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। खिताब जीतना तो दूर टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी नेशनल T20 कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती करने का फैसला किया है।

मैच फीस में 75% तक की कटौती
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी नेशनल T20 कप में खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है। अब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच सिर्फ 10,000 पाकिस्तानी रुपये दिए जाएंगे, जो पिछले सीजन की तुलना में 75% कम है। पहले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रति मैच 40,000 रुपये मिलते थे, जबकि 2022 में यह रकम 60,000 रुपये थी।

PCB ने बताया कारण
PCB के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मैच फीस में कटौती का कारण वित्तीय संकट नहीं है। बोर्ड का मानना है कि घरेलू कैलेंडर में बढ़े हुए टूर्नामेंटों की वजह से खिलाड़ियों के लिए कमाई के अधिक अवसर उपलब्ध हो गए हैं। दिसंबर 2024 में आयोजित पिछला नेशनल T20 कप सिर्फ पांच टीमों के साथ खेला गया था, जबकि कई खिलाड़ी प्रेसिडेंट ट्रॉफी जैसे अन्य टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लेते हैं। जहां से उन्हें मासिक वेतन प्राप्त होता है। PCB को लगता है कि मैच फीस घटाने के बावजूद खिलाड़ियों की कुल कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

तीन शहरों में होगा T20 कप 2025 का आयोजन
नेशनल T20 कप 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी और इसे तीन शहरों फैसलाबाद, लाहौर और मुल्तान में आयोजित किया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 27 मार्च को फैसलाबाद में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इसी महीने पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुकी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news