Thursday, February 6, 2025

Nitish Kumar Rajbhawan live : राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरु,शपथ के लिए पहुंचे पहुंचे सम्राट चौधरी समेत सभी नेता

पटना  में राजभवन मे गहमाहमी बढ़ी, थोड़ी देर में  राजभवन में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार 9वी बार सीएम पद की शपथ लेंगे.  उनकी कैबिनेट की मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह शुरु होन वाला है. सम्राट चौधरी, वुजय चौधरी , जीतनराम मांझी समेत की नेता राजभव पहुंच चुके हैं.Nitish Kumar Rajbhawan live

नीतीश कुमार के साथ 8 विधायक  मंत्रीपद की लें रहे हैं शपथ

सीएम नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वालों में  जेडीयू के तीन, बीजेपी के तीन, हम पार्टी से एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल  हैं.  बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार शपथ लें रहे हैं . वहीं  जेडीयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विजय चौधरी, श्रवण कुमार और विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ लें रहे हैं. हम पार्टी से जीचतन राम मांझी के बेटे और पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री रहे संतोष मांझी और क निर्दलीय सुमित सिंह शामिल हैं.

जेडायू से सीएम और बीजेपी से दो डिप्टी सीएम

बीजेपी कोटा से जो तीन मंत्री शपथ लेंगे उसमें से दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा रहे हैं.  बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उप नेता विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात पर मोहर लगी है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news