Sunday, September 8, 2024

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले लालू – तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, ED ने बालू किंग सुभाष यादव को किया गिरफ्तार

पटना (Patna): राजद नेता और बालू माफिया सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी ED की टीम के द्वारा कल देर को की गई. ईडी के मुटबैक बताया जा रहा है कि उनसे अवैध संपत्ति के मामले में पूछताछ की गई थी इसके बाद गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने शनिवार को लालू परिवार के फाइनेंसर कहे जानने वाले सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की. सुभाष यादव बालू किंग के नाम से मशहूर हैं जो अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी के आका रह चुके हैं.

Patna: कई ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी

पटना के दानापुर में सुभाष यादाव के दो घरों से अब तक दो करोड़ रूपए कैश के अलावा पटना, रांची समेत अन्य स्थानों पर जमीन-जायदाद से जुड़े बहुत से कागजात बरामद हुए हैं. इसके अलावा दूसरे जगहों पर निवेश से जुड़े काफी संख्या में दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं. सुभाष यादव काफी दिनों से ED से लेकर आयकर विभाग के रडार पर थे. 2022 में इनकम टैक्स विभाग ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इसमें करोड़ों की आयकर चोरी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें:EC Arun goel resigns : लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, क्या अकेले CEC राजीव कुमार करेंगे चुनाव 2024 के तारीखों का…

आपको बता दें कि, पिछले साल से ही बिहार में अवैध बालू खनन की जांच कर रही है ED अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े हर एक व्यक्ति की कुंडली की जांच कर रही है. इसी मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग जेल जा चुके हैं. सारे आरोपी जेल में बंद हैं. ईडी की जांच में ये बात सामने आई थी कि ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन और बिना चालान या गलत चालान के आधार पर 250 करोड़ से ज्यादा की राजस्व चोरी की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news