Monday, September 16, 2024

जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान एक बार फिर बोले नीतीश कुमार- ‘अब कभी नहीं जाएंगे उनके साथ…

JP Nadda Bihar :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन की यात्रा पर आज सुबह पटना पहुंचे हैं.पटना में सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया और दोनो नेताओं के बीच बातचीत हुई.मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार फिर ‘उन लोगों(RJD)’ का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे (नीतीश कुमार से ) गलती हो गई थी कि आरजेडी साथ चले गये थे.गलती अब फिर कभी नहीं होगी. बिहार में अब तक विकास को जो भी कार्य हुए हैं,वो बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक साथ मिलकर किया है.

JP Nadda Welcome by CM Nitish Kumar
JP Nadda Welcome by CM Nitish Kumar

दरअसल जेपी नड्डा बिहार में 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह स्वास्थ्य योजनाओं के उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं. जेपी नड्डा ने आज पटना में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े और अत्याधुनिक आई हास्पिटल का उद्घाटन किया. इस अस्पताल को बनाने में 188 करोड़ रुपये की लागत आई है.इसके साथ ही नड्डा ने 850 करोड़ की लागत से बनी कई अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन स्वास्थ्य परियोजनाओं के शुरु हो जाने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सेवाओं में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है, साथ ही जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

JP Nadda inauguration and foundation-laying of various Medical facilities in Patna, Bihar.
JP Nadda inauguration and foundation-laying of various Medical facilities in Patna, Bihar.

यहां से  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्इडा ने भागलपुर में 200 बेड वाले सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में विकास की यात्रा 2005 से शुरु हुई और नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी तक चल रही है. नड्डा ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  पटना के IGIMS KE 1983 से लेकर 2005 तक यहां विकास का  बुरा हाल था लेकिन 2005 से लेकर 2024 तक विकास ने लंबी छलांग लगाई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news