अहमदाबाद : अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान इंडिगो Indigo Airlines के एक विमान में टेल स्ट्राइक हो गई यानी विमान के पिछले हिस्से में ठोकर लग गई. इंडिगो Indigo Airlines की ये फ्लाइट बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थी. फिलहाल फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो गई है और इसे ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.
Indigo Airlines में टेल स्ट्राइक
हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एक अन्य उड़ान ने दिल्ली में उतरते समय इसी तरह के टेल स्ट्राइक का अनुभव किया था. तीन दिनों के अंदर इंडिगो Indigo Airlines की उड़ानों में दो टेल स्ट्राइक की सूचना मिली है. दरअसल टेल-स्ट्राइक तब होता है जब किसी विमान का टेल या एम्पेनेज जमीन या अन्य किसी स्थिर वस्तु से टकराता है.
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
लैंडिंग के समय विमान के पिछले हिस्से का किसी चीज से टकराना एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता है क्योंकि लैंडिंग के समय विमान की स्पीड लगभग 200 से 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से होती है. इतनी स्पीड में होने पर किसी बाहरी वस्तु से विमान का टकराना उसके बैलेंस को बिगाड़ सकता है. औऱ इतनी स्पीड में बैलेंस बिगड़ने का मतलब है एक बड़ी दुर्घटना का होना.
घटना की जांच जारी
इस घटना के बारे में इंडिगो एयरलाइन्स Indigo Airlinesने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. इंडिगो का कहना है कि बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6595 अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का अनुभव किया. आवश्यक आकलन और मरम्मत के लिए विमान को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. संबंधित अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है.