बिहार में 5 पार्टियों के गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को टूट का सामना करना पड़ रहा है. सीट शेयरिंग से नाराज लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति पारस ने मंगलवार मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि हमारे साथ व्यक्तिगत तौर पर नाइंसाफी हुई है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, “5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती। मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की। पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी… pic.twitter.com/UrTBN7vpkc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं
पशुपति पारस ने कहा, “5-6 दिन पहले मैंने प्रेस वार्ता में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA सीटों की घोषणा नहीं करती. मैंने बहुत ईमानदारी से NDA की सेवा की. पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं, लेकिन हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई. इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.”
आरजेडी से गठबंधन पर क्या बोले
पशुपति पारस ने RJD के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, ”जितना बोलना था, उतना बोल दिया है. भविष्य की राजनीति हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बैठकर तय करेंगे.”
सोमवार शाम बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग का किया था एलान
सोमवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए एनडीए ने सीटों का एलान कर दिया है. बिहार की 40 सीटों में से सबसे ज्यादा 17 सीट बीजेपी को मिली है जबकि JDU 16 सीट, LJP (पासवान) 5 सीट, HAM 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच हाजीपुर सीट को लेकर नाराज़ पशुपति कुमार पारस के बारे में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि, “सभी मिलकर लड़ेंगे. NDA पूरी तरह 5 पार्टियों के गठबंधन के साथ बिहार के चुनाव में जाएगा…वार्ता चल रही है(पशुपति कुमार पारस से)”. हलांकि अब ये साफ है कि कोई बात नहीं बन पाई है.
ये भी पढ़ें-Electoral Bonds: चुनावी बॉन्ड पर RJD और JDU के बीच घमासान,एक दूसरे पर…