हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) तबीयत ख़राब होने की खबर है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) के कार्यक्रम के दौरान खराब हुई तबीयत, बुधवार सुबह कोनहारा घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पशुपति कुमार पारस.
कैसे हुई तबीयत खराब
कोनहारा घाट पर योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस खड़े नहीं हो पा रहे थे. सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के अलावा कार्यक्रम में आम लोग भी शामिल थे. जब मंत्री जी योग करने के दौरान खड़े नहीं हो पा रहे थे तो दो लोगों को उन्हें सहारा देकर उठाना पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए भेज दिया गया.
दिल्ली जाकर कराएंगे इलाज
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस दिल्ली जाकर इलाज कराएंगे. खुद मंत्रीजी ने कहा कि गाड़ी गड्ढा में जाने के कारण दिक्कत हुई है. इसलिए वो योग नहीं कर पाए. अब दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार योग दिवस के कार्यक्रम में आना जरूरी था. तो हाजीपुर आ गए. अब दिल्ली जाकर इलाज कराएंगे. आपको बता दें बुधवार को योग दिवस के मौके पर देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर के रास्ते में गड्ढे में गिरी गाड़ी
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री की गाड़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते में गड्ढे में लुढ़क गई थी. मंत्रीजी को वैसे तो कोई चोट नहीं आई लेकिन उनकी नस और मांसपेशी में खिंचवा हो गया है जिसके कारण खड़े होने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-