संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ और ‘बार-बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए. तीन राज्यों में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी सांसद लोकसभा में काफी उत्साहित नज़र आए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वहीं इस नारेबाजी के बाद संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
तीसरी बार, मोदी सरकार pic.twitter.com/M6E2YafZhr
— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 4, 2023
खड़गे चेंबर में हुई विपक्ष की बैठक
सुबह संसद की कार्रवाई शुरु होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में संसद सत्र को लेकर चर्चा की गई.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के चेंबर में विपक्षी दलों की बैठक हुई।
बैठक में संसद सत्र को लेकर चर्चा की गई। pic.twitter.com/IpTc275bDo
— Congress (@INCIndia) December 4, 2023
दनिश अली ने की रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वहीं संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
#WATCH संसद का शीतकालीन सत्र: BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/z7ryPMgWrD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
ये भी पढ़ें-फ्री राशन पाने वालों के लिए बुरी खबर, बड़े पैमाने पर Ration Card हो…