Parliament session: बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया. उनकी मांग थी कि गृहमंत्री अमित शाह अपने अंबेडकर पर दिए बयान के लिए माफी मांगे. इसी को लेकर हुए हंगामें के बाद दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस सांसद ने अमित शाह की टिप्पणी पर स्थगन प्रस्ताव दिया
बुधवार को कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी की आलोचना की है और कहा कि उनसे माफी की मांगनी चाहिए. मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “अगर उन्होंने (कांग्रेस ने) भगवान का नाम उतनी बार लिया होता जितनी बार उन्होंने अंबेडकर का नाम लिया, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती.”
Parliament session: अमित शाह के बयान पर जयराम रमेश
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एएनआई से कहा, “कल यह स्पष्ट हो गया कि कौन किसका अपमान करता है. कल गृह मंत्री ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने कहा कि ‘आप लोग अंबेडकर अंबेडकर जपते रहते हैं, भगवान का नाम लेते तो अच्छा होता’, अगर यह डॉ. अंबेडकर का अपमान नहीं है तो क्या है?”
गृह मंत्री ने जो बयान दिया है वो चिंता का विषय है- चन्द्रशेखर आजाद
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, “…बहुत सारी पार्टियों ने जब ‘जय भीम’ के नारे लगाए तो दिल में खुशी हुई… हालांकि ये भी सच है कि बहुत सारी पार्टियों के बीच ‘जय भीम’ एक दिखावा है क्योंकि जब उनकी सरकारों में बाबा साहेब अंबेडकर के कदमों पर चलने का मौका मिलता है तो वहां वे चुप हो जाते हैं… कल राज्यसभा में गृह मंत्री ने जो बयान दिया है वो चिंता का विषय है हालांकि उनका ये बयान पूर्णतया कांग्रेस पर हमला था लेकिन उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया उससे गहरी चिंता है… किसी को मजबूरी में तो किसी को जरूरत में बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना ही पड़ता है…अहंकार बहुत अच्छा नहीं होता है. न सदा कांग्रेस सत्ता में रही और न ही भाजपा सदा सत्ता में रहेगी… ये बयान शर्मनाक है लेकिन जो इस बयान के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, मेरा उनसे भी अनुरोध है कि जहां आपकी सरकार है वहां बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों के आधार पर सरकार चलाएं…”
बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दी सफाई
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में अंबेडकर जी के बारे में हमारी श्रद्धा का भाव स्पष्ट रूप से प्रकट किया था. उन्होंने यह भी कहा कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर जी का अपमान किया जब वह जीवित थे…कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इतने सालों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब का अपमान किया और 1952 में एक चुनाव में साजिश के तहत उन्हें हरा दिया..मैं बौद्ध हूं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति हूं. इस देश में बाबा साहब ने 1951 में कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 71 साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बौद्ध (यानी मुझे) को देश का कानून मंत्री बनाया…”
ये भी पढ़ें-Palestine bag: योगी आदित्यनाथ के कटाक्ष पर बोली प्रियंका गांधी-‘युवाओं को युद्ध क्षेत्र में झोंक देना…’