Parliament session begins : आज 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरु हो गया है. पहले दिन की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामें के साथ हुई. सत्र की शुरुआत परंपरागत रुप से राष्ट्रगान के साथ हुआ. इसके बाद दो सत्रों के बीच दिवंगत हुए सदस्यों को नये सदस्यो की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. फिर प्रधानमंत्री मोदी को नेता सदन के तौर पर प्रोटेम स्पीकर भ्रातृहरि महताब ने शपथ दिलाई.प्रधानमंत्री के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ लिया. आइये आपको बताते है कि संसद में किसे किसके बाद शपथ दिलाई जाती है.

Parliament session begins : पीएम के बाद राजनाथ सिंह ने ली शपथ
संसद में प्रधानमंत्री मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद सदन मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों और सासंदो को शपथ दिलाई जायेगी. दरसअल प्रधनमंत्री के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के शपथ लेने पर हर किसी को उत्सुकता थी. आमतौर पर माना जाता है कि सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह का पद आता है, गृहमंत्री अमित शाह सरकार में नंबर 2 की पोजिशन पर हैं लेकिन वरियता क्रम में ऐसा नहीं है. वरियता क्रम में प्रधानमंत्री के बाद रक्षा मंत्री का पद आता है. यही कारण है कि आज संसद में पीएम मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शपथ दिलाई गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
वर्तमान लोकसभा में किस गठबंधन के पास कितनी सीटें ?
वर्तमान 18वीं लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने कुल मिलकार 293 सीटें जीती हैं, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं.एनडीए के 293 सीटों में से अकेले बीजेपी के पास 240 सीटें हैं वहीं इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं.
26 जून को होगा नये स्पीकर का चुनाव
प्रोटेम स्पीकर के साथ संसद के सत्र की शुरुआत तो हो गई है लेकिन अब संसद के स्पीकर का चुनाव 26 जून को होगा. स्पीकर के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री देश को अपने कैबिनेट से परिचय करायेंगे. 27 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगी. 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जायेगा, फिर उसपर बहस शुरु होगी. अनुमान है कि प्रधानमंत्री मोदी 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब दे सकते हैं.