Friday, September 20, 2024

पेरिस में चल रहे पैराओलंपिक खेल समाप्त,29 मेडल्स के साथ भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Paris Paralympic Closing ceremony : 28 अगस्त से शुरु हुए पेरिस पैराओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया. इस साल भारतीय पैरा एथलिट्स ने अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने देश की झोली में 29 पदक डाले हैं,जिसमें  शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाडियों ने  7 स्वर्ण , 9 रजत और 13 कांस्य पदक जीते हैं.

Paris Paralympic Closing ceremony में ध्वजवाहक बने हरविंदर सिंह और प्रीति पाल

समापन समरोह में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए तीरंदाज हरविंदर सिंह और एथलीट प्रीति पाल ध्वजवाहक बने . दोनों खिलाडियों ने शान के साथ पैरिस के मैदान में भारतीय तिरंगे को लहाराया .

पैरा ओलंपिक के समापन समारोह में राष्ट्रपति ने की शिरकत  

अस महीने से अधिक समय तक चले पैराओलंपिंक गेम्स के समापन समारोह में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए . समापन समारोह का नाम ‘Paris is a Party’ रखा गया , जिसमें फ्रेंच सिंगर सांटा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने की खिलाडियों की तारीफ  

पीएम मोदी ने भारतीय पैरा एथलीटों खिलाडियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा – “पैरालिंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है.भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे बेहतरीन पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है. उनके खेल प्रदर्शनों ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते एथलीटों को प्रेरित किया है.”

पेरिस पैराओलंपिक  गेम्स 2024 के पदकवीर

पेरिस पैरालंपिक में चीन सबसे ज्यादा 220 पदक जीतकर तालिका में पहले स्थान पर रहा .चीन ने 94 गोल्ड, 76 सिल्वर और 50 ब्रांज मेडल जीते . वहीं भारतीय खिलाडियों ने भी पैरा ओलंपिक गेम्स के इतिहास में सबसे अधिक 29 पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.

स्वर्ण जीतने वाले भारत के पदकवीर

अवनी लखेड़ा -10 मीटर R2 10 m एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 शूटिंग (महिला वर्ग)

कुमार नितेश – बैडमिंटन SL3 (पुरुष सिंगल्स)

सुमित अंतिल – भालाफेंक F64 ( पुरुष)

हरविंदर सिंह-  तीरंदाजी (रिकर्व इंडिविजुएल)

धर्मेंद्र नैन – एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो

प्रवीण कुमार – लांग जंप ( T64)

नवनीत – जैवलिन (पुरुषों वर्ग F41)

रजत पदक जीतने वाले पदकवीर

मनीष नरवाल – शूटिंग ( पुरुषों की P1 10 m एयर पिस्टल SH1)

निषाद कुमार- एथलेटिक्स ( पुरुषों की ऊंची कूद T47)

योगेश कथुनिया- एथलेटिक्स (पुरुषों का डिस्कस थ्रो F5)

तुलसीमथी मुरुगेसन- बैडमिंटन (महिलाओं की सिंगल्स SU5)

सुहास यतिराज – पुरुषों की सिंगल्स SL4 (पुरुष एकल SL4)

अजीत सिंह यादव – एथलेटिक्स (भाला फेंक F46)

शरद कुमार – ऊंची कूद ( T63)

सचिन खिलाड़ी – एथलेटिक्स (पुरुषों का शॉट पुट F46)

प्रणव सूर्मा – एथलेटिक्स (क्लब थ्रो F51)

 कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पदकवीर

मोना अग्रवाल – शूटिंग ( महिलाओं की R2 10 m एयर राइफल स्टैंडिंग SH1)

प्रीति पाल – एथलेटिक्स (महिलाओं की 100 m T35)

रुबिना फ्रांसिस – शूटिंग (महिलाओं की P2 10 मीटर एयर पिस्टल SH1)

प्रीति पाल – एथलेटिक्स ( महिलाओं की 200 m T35)

मनीषा रामदास- बैडमिंटन (महिलाओं की सिंगल्स SU5)

शीतल देवी – तीरंदाजी (मिश्रित टीम कंपाउंड)

निथ्या शिवन – बैडमिंटन (महिलाओं की सिंगल्स SH6)

दीप्ति जीवनजी – एथलेटिक्स (महिलाओं की 400 m T20)

मारीयप्पन थंगावेलु – एथलेटिक्स (पुरुषों की ऊंची कूद T63)

सुंदर सिंह गुर्जर – एथलेटिक्स (पुरुषों की भाला फेंक F46)

कपिल परमार – जुडो (पुरुषों की J1 -60 kg)

होकातो होतोजे सेमा – एथलेटिक्स (पुरुषों का शॉट पुट F57)

सिमरन –  एथलेटिक्स (दो सौ मीटर T12 रेस)

पेरिस पैरालंपिक की मशाल LA ट्रांसफर

पेरिस आलोंपिक के बाद अब अगला पैरा ओलंपिक अमेरिका के लांस एंजलिस में होगा. आज समापन समारोह के दिन ओलंपिक की मशाल को एक छोटे मशाल के रुप में लांस एंजलिस को ट्रांसफर किया गया और इसके साथ ही पेरिस में जल रहे मशाल को धीरे धीरे   बुझा दिया गया. समापन समारोह में डीजे Stade de France ने अपना जादू बिखेरा. रंगारंग कार्यक्रम के साथ पेरिस पौराओलंपिक 2024 का समापन हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news