आम आदमी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सगाई के बाद अपने प्रशंसकों के नाम एक खत लिखा है. परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको धन्यवाद कहा है. परिणीत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है.
परिणीति चोपड़ा ने सगाई के बाद पोस्ट लिख कहा सबका धन्यवाद
परिणीति ने लिखा है, “पिछले कुछ हफ्तों में और खासकर हमारी सगाई पर हमें जितना प्यार मुझे और राघव को मिला है उसे लेकर हम अभिभूत हैं. हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से हैं और हमें ये जानकर का हैरानी हो रही है कि हमारी वो दुनिया हमारे मिलने से जुड़ गई है. हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी न था. हमने जो कुछ पढ़ा है और देखा है, उससे हमें छू लिया है और इसके लिए हमारे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द भी नहीं. हम इस सफर पर ये जानते हुए निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं. मीडिया में हमारे खास दोस्तों का पूरे दिन वहां मौजूद रहने और हमें चियर करते रहने के लिए बेहद खास आभार.”
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 15, 2023
शनिवार को हुई थी राघव और परिणीति की सगाई
शनिवार को परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई हुई थी. राघव चडढ़ा ने खुद अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. क्रीम कलर के रेशमी जोड़े में सजे दोनों बेहद खूबसूरत लगे. सगाई का पूरा कार्यक्रम कपूरथला हाउस में हुआ. इसके लिए कपूरथला हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सगाई कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां पहुंची थी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपरिवार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें-Aryan Khan Case: शाहरुख खान से मांगी गई थी 25 करोड़ की फिरौती, बोली…