Pappu Yadav: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों पप्पू यादव बुधवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए. यह तय माना जा रहा है कि आज उनकी पार्टी कांग्रेस पार्टी में विलय करेगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें पूर्णिया सीट के लिए उम्मीदवार बनाने की बात सामने आई है. इसके लिए ही वह आज दिल्ली जा रहे हैं और वहाँ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगें.
हलांकि पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलकर नहीं कहा कि वह कांग्रेस में विलय करने जा रहे है. लेकिन यह उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं यह कांग्रेस को तय करना है विलय करना है कि नहीं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे पहले ज्यादा जरूरी है सीमांचल की पहचान, जो बीजेपी खत्म कर रही है उसे वापस लाना है इसके लिए कोई भी कुर्बानी हम देने को तैयार है.
यह भी पढ़ें – शराब का अड्डा है DMCH,अधिकारियों से लेकर नेता तक हैं इंवोल्व – जाप नेता Pappu Yadav का आरोप
पप्पू यादव बीती रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलने के पटना में राबड़ी देवी के आवास भी गए थे. इस पर उन्होंने कहा कि हम लालू यादव के परिवार है तो परिवार से मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. तेजस्वी यादव ने जिस तरह 17 महीने में जो काम किया है वह अभूतपूर्व है .हम लोग इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे. किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम पूर्णिया में एक-एक व्यक्ति से मिले है और पूर्णिया ही मेरी सब कुछ है.
#WATCH पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कल देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/cUhcpSZ5lM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024