Friday, December 27, 2024

शराब का अड्डा है DMCH,अधिकारियों से लेकर नेता तक हैं इंवोल्व – जाप नेता Pappu Yadav का आरोप

दरभंगा ( रिपोर्टर- सुभाष शर्मा )  मोडिकल कालेज (DMCH) में हुए शराब कांड को लेकर पप्पू यादव Pappu Yadav लगातार बिहार सरकार पर हमलावार हैं. जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव Pappu Yadav सोमवार को देर शाम एक बार फिर से दरभंगा पहुंचे और DMCH शराब कांड मामले में कॉलेज के प्राचार्य और कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर्स पर जमकर हमले किये. पप्पू यादव ने कहा कि डीएमसीएच के बारे में हम दो साल पहले भी बोले थे की ये जगह शराब की फैक्ट्री है. डीएमसीएच में फिर शराब मिला है. इसलिए इस कॉलेज के सुप्रीटेंडेटंट को अब तक सस्पेंड कर दिया जाना चाहिये था.  सुप्रीटेडेंट ने कहा है की जांच बैठाए है, अरे तुम दारू के बीच में बैठे हो, पार्टी के बीच में हो, तुम सुप्रीटेंडेंट हो मैं किसी डॉक्टर पर क्यूं आरोप लगाऊ?

DMCH माफिया का अड्डा है – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि DMCH के कॉन्फ्रेंस में आप लोग बिहार के सबसे बड़े रिसर्चर बनकर आए. आप धरती के भगवान हैं, यही भगवान है कि आप लड़का-लड़की से निकलते ही नहीं है. आप अपनी निजी जिंदगी में कहीं भी डांस देखिए, क्या दिक्कत है. सब देखता है, आप भी देखिए. लेकिन जिस तरह से किसी बड़े नेता के फार्म हाउस पर डॉक्टर मिलकर जब रिसर्च और डिबेट कर रहे थे तब आप स्पेशल पार्टी कर रहे थे. एक दिन शराब दूसरे दिन शबाब और इस सबके बीच में सुपरिंटेंडेंट पदाधिकारी और नेता इंवॉल्व है. डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज नहीं होता है, यह तो माफिया का अड्डा है.

पप्पू यादव ने बिहार सरकार के मंत्रियों पर भी लगाये आरोप

पप्पू यादव ने कहा कि शराब कांड में आप सिर्फ प्रशासन की बात कर रहे हैं, यहां इस कांड को दबाने में दो-दो मंत्री लगे हुए थे. पप्पू यादव ने मेडिकल कॉलेज में   अव्यवस्था का आरोप लगाया औऱ कहा कि यहां के डॉक्चर्स पढ़ाई नहीं करते हैं, बल्कि इनका ध्यान दूसरी चीजों में लगा रहता है.

‘डॉक्टर को बचाना था इसलिए नहीं तोड़ने दिया ताला’

पप्पू यादव ने डीएमसीच शराब कांड में हो रही जांच में कोताही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को बचाने के लिए उस कमरे का ताल नहीं खोलने दिया गया जहां शरीब की पेटी रखी हुई थी. कमरे का ताला खोलने के लिए डीएसपी जा ही रहे थे , जब उनसे मेरी बात हुई थी. लेकिन उनके पास कहीं से फोन आ गया और ताला नहीं तोड़ा गया. कमरे में सात कार्टून दारू रखा हुआ था. पप्पू यादव ने कहा कि यहां जो कुछ हो रहा है, वो मेरे रहते हुए नहीं होगा. DMCH शराब का अड्डा है. सुपरिंटेंडेंट के इर्द-गिर्द दो-तीन दो-तीन ठेकेदार कौन हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. पप्पू यादव ने मांग की कि सुपरिंटेंडेंट को बदलो या उसे सस्पेंड करो.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news