बुद्धवार को भारत नेपाल सीमा पर किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर अवैध दस्तवेजों के साथ बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए एक महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत मे लिया है. बताया दा रहा है कि ये महिला पाकिस्तान की रहने वाली है लेकिन इसके पास अमेरिका की नागरिकता भी है..खास बात ये है कि ये महिला पहले भी जेल जा चुकी है. पुलिस की शुरआती जांच मे जो निकल कर आया है उसके मुताबिक ये महिला पहले भी अवैध दस्तावेजों के साथ बॉर्डर पर करने की कोशिश में पकड़ी गई थी और 11 महीनों के लिए जेल की हवा खा चुकी है.
भारत नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने के दौरान पकड़ी गई महिला
पकड़ी गई एस महिला का नाम फरीदा मल्लिक है और यहां आने से पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया की रह रही थी.फिलहाल उसे किशनगंज के महिला थाने में रखा गया है और उससे पूछताछ चल रही है. इसृसे पहले उतराखंड में सीमा सुरक्षा बल ने इसे पकड़ा था और 11 महीने की जेल हो गई थी. सजा खत्म होन के बाद उसे वापस अमेरिका भेज दिया गया था. किशनगंज पुलिस ने FFRO को इसके बारे में जानकारी दे दी है
महिला मूल रूप से पाकिस्तानी
SP डॉ इनामुल हक मेंगनु ने जानकारी दी है कि पूछताछ मे जो जानकारी निकल कर आई है उसके मुताबिक ये महिला मूल रूप से पाकिस्तानी है,लेकिन इसने पाकिस्तान की नागरिका छोड़ अमेरिका की नागरिकता ले ली है. यूएस के पासपोर्ट वीजा और दस्तावेजों के जरिये इंडिया में ट्रेवल करती है.