Wednesday, March 12, 2025

Pathaan: चाचा सिद्धार्थ आनंद से क्यों खफा है पाकिस्तान की फातिमा? “पठान” के गाने “बेशर्म रंग” को क्यों बताया गलत

शाहरुख खान की फिल्म “पठान” (Pathaan) को लेकर देश में तो विवाद चल ही रहा है अब पाकिस्तान से भी फिल्म के गीत बेशर्म रंग पर आपत्तियां आने लगी है. पाकिस्तान की मशहूर यूट्यूबर फातिमा महज़ैदी ने “पठान” (Pathaan) के गाने बेशर्म रंग को लेकर एक वीडियो बनाया है जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: प्यार करने वाली लड़की के इंतज़ार में राहुल गांधी, कहा अबतक माता-पिता…

फातिमा को है “बेशर्म रंग” गाने पर एतराज़

फातिमा के नए वीडियो में वो फिल्म “पठान” (Pathaan) के बेशर्म रंग गाने को लेकर काफी बहस करती नज़र आ रही हैं. फातिमा का कहना है कि गाने में सही उर्दू का इस्तेमाल नहीं किया गया है. फातिमा को आपत्ति है कि फिल्म के गाने “बेशर्म रंग” में इस्तेमाल किया गया शब्द “शरिफी” असल में कोई शब्द है ही नहीं. उसे “शराफत” होना चाहिए था. वैसे फातिमा की बात सही भी है कि “शरिफी” कोई शब्द नहीं है.

भारत में भी पसंद किए गए है फातिमा के कई वीडियो

पाकिस्तान की मशहूर यूट्यूबर फातिमा महज़ैदी जिनके कोरोना के बाद स्कूल नहीं जाने से लेकर मेहमानों के दिए पैसों को लेकर मां से बहस के वीडियो पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी काफी ट्रेंड करते रहते है ने इस बार फिल्म “पठान” (Pathaan) को लेकर एक वीडियो बनाया है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news