Thursday, December 19, 2024

पाकिस्तान ने 4300 भिखारियों की बनाई नो फ्लाई लिस्ट, साउदी अरब की चेतावनी के बाद उठाये कदम

Pakistani Beggar’s : पाकिस्तान ने अपने देश के 4300  भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है. आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान जैसा देश जो खुद गरीबी और मुफलिसी से जूझ रहा है, उनके यहां के भिखारी क्या फ्लाइट से सफर करते हैं, तो जनाब आप ठीक सोच रहे हैं.लेकिन पाकिस्तान के ये भिखारी किसी शौक के लिए नहीं बल्कि भीख मांगने के लिए ही फ्लाइट से सफर करते हैं और पाकिस्तान की सरकार का उनके समर्थन भी रहता है. ये भिखारी अपने देश से दूर मिडिल इस्ट के देशों में जाते हैं और वहीं की सड़कों पर भीख मांगने लगते हैं . पाकिस्तान के इन भिखारियों से साउदी अरब और यूएई के देश परेशान हैं.

Pakistan Beggars in UAE
Pakistan Beggars in UAE

Pakistani Beggar’s को लेकर साउदी अरब ने  दी थी चेतावनी 

हाल के दिनों में पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर खूब सुर्खियों में रही थी जब साउदी अरब औऱ मिडिल इस्ट के कुछ और देशों ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि वो अपने भिखारियों पर लगाम लगा लें, वरना उनके उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साउदी अरब के हज मंत्रालय ने भी पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय से अपने देश के भिखारियों को रोकने की हिदायत दी थी. इसके बाद पाकिस्तान ने अब अपने देश के भिखारियो पर लगाम लगाने के लिए ये नो फ्लाई लिस्ट बनाई है.

पाकिस्तान सरकार ने साउदी सरकार को दी जानकारी 

पाकिस्तान सरकार के इस कदम के बारे में वहां के एक बड़े अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबुक पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन रजा नकवी ने सऊदी अरब के उप गृहमंत्री नासिर बिन अब्दुल अजीज अल दाऊद को अपनी सरकार के द्वारा उठाये गये कदम के बारे मे जानकारी दी. मोहसिन रजा नकवी ने बताया कि उनकी सरकार ने उन माफियाओं के उपर कार्रावई की है जो पाकिस्तानी नागरियो को बीख मांगन के लिए सऊदी अरब भेजा करते थे.

उमराह के बहाने पाकिस्तानी आते हैं साउदी अरब 

पाकिस्तानी से आने वाले भिखारी लंबे समय से सऊदी अरब और आस पास के देशों के लिए बड़ी सिरदर्दी बने हुए हैं. अपन देश की आर्थिक बदहाली और बेरोजगारी से परेशान गरीब लोग उमराह और हज के बहाने सऊदी अरब पहुंच जाते हैं और वहां पर भीख मांगते हैं.सऊदी के मक्का, मदीना और जेद्दा जैसे बड़े शहरों की सड़कों पर सबसे ज्यादा संख्या में पाकिस्तानी भिखारी ही दिखाई देते हैं.

भिखारियों से परेशान साउदी ने बनाया नया कानून 

साउदी अरब ने भिखारियों की बढ़ती संख्या से परेशान होकर अब एक नया कानून बना दिया है, जिसके मुताबिक सऊदी अरब में भीख मांगना जुर्म हो  गया है. साउदी सरकार ने नियम बनाया है कि अगर कोई भीख मांगते  पकड़ा जाता है तो उसे छह माह की जेल या फिर पचास हजार रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक  पिछले साल साउदी अरब में गिरफ्तार किये गये पॉकेटमारों में 90 प्रतिशत पाकिस्तानी थे.पाकिस्तान के न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में  दुनिया भर में गिरफ्तार होने वाले भिखारियों में से 90 प्रतिशत लोग पाकिस्तानी ही होते हैं. पाकिस्तानी भिखारियों से सिर्फ सऊदी ही नहीं यूएई भी परेशान है. यूएई में पकड़े गये भिखारियों में 50 प्रतिशत महिलाएं थीं.

पाकिस्तान में उमराह एक्ट लाने की तैयारी 

साउदी अरब और कुछ और देशों की चेतावनी के बाद अब पाकिस्तानी सरकार अपने देश के भिखारियों के कारण हो रही परेशानी को दूर करने के लिए उमराह एक्ट लाने की तैयारी में हैं. सरकार ये प्लान कर रही है कि अगर कोई उमराह के लिए जाना चाहता है तो उसे वीजा दिलाने में मदद करने वाली ट्रेवल कंपनियों को कानूनी दायरों मे लाया जाये.

एयरपोर्ट्स पर भिखारियों को पकड़ने के लिए चला अभियान

अपने देश के भिखारियों पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान  पुलिस ने एयरपोर्ट्स पर अभियान चलाया हुआ है. हाल ही में  कराची एयरपोर्ट से 11 लोगों को पकड़ा गया. ये सभी लोग सऊदी अरब जा रहे थे. कारंची में उन्हें तब पकड़ा गया जब वो फ्लाइट में बैठने की तैयारी में थे वहीं  लाहौर एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बैठ चुके 16 लोगों को प्लेन से  उतारा गया था. बताया गया कि ये सभी भीख मांगने के लिए सऊदी अरब जा रहे थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news