Pakistan Train Hijack:मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर गोलीबारी की खबरें सामने आईं है. जिसके बाद वहां कि प्रांतीय सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को “आपातकालीन कदम” उठाने का निर्देश दिया.
Pakistan Train Hijack: ट्रेन में 500 यात्री सवार हैं
पाकिस्तानी वेब साइट डॉट.कॉम के मुताबिक बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा, “क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस [ट्रेन] पर पेहरो कुनरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी की खबरें हैं.” इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं.
रेलवे नियंत्रक ने कहा, “ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया. यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं.” सिबी की सीमा से लगे क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि “ट्रेन पहाड़ों से घिरी एक सुरंग के ठीक पहले फंसी हुई है.”
सरकार के बयान के अनुसार, सिबी अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है, जबकि एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया ट्रेन हाईजैक का दावा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए), एक उग्रवादी अलगाववादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. एक बयान में, बीएलए ने सुरक्षाकर्मियों सहित ट्रेन से बंधकों को लेने का भी दावा किया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, उग्रवादी समूह ने दावा किया कि हमले में छह सैन्यकर्मी मारे गए. समूह ने यह भी कहा कि सैकड़ों यात्रियों को बंदी बनाकर रखा गया है. एक भयावह चेतावनी में, बीएलए ने धमकी दी कि अगर पाकिस्तान ने सैन्य बचाव अभियान शुरू करने का प्रयास किया तो वे सभी बंधकों को मार देंगे.
बलूच सरकार ने आपातकाल लागू किया
सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू किए हैं और सभी संस्थाओं को स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.
हालांकि, रिंद ने कहा कि चट्टानी इलाके के कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बयान में आगे कहा गया है, “रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं.”
इसके साथ ही “घटना की गंभीरता और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है. बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थान सक्रिय रहें.”
अधिकारी ने जनता से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया.