8 साल बाद पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ के लिए तलाश शुरु हो गई है. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ एक-दो दिन में नए आर्मी चीफ के नाम का एलान कर देंगे. गृहमंत्री ने दावा किया है कि नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरा कर लिया है और अगले दो दिनों में इसे कागजी रूप दे दिया जाएगा. पाकिस्तान में आर्मी चीफ नियुक्त करने का अधिकार प्रधानमंत्री के पास होता है. प्रधानमंत्री शीर्ष तीन सितारा जनरलों में से किसी को भी आर्मी चीफ नियुक्त कर सकते हैं
8 साल बाद रिटायर होंगे बाजवा
पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा इस महीने यानी नवंबर की 29 को रिटायर हो रहे है. वो 2016 में आर्मी प्रमुख बने थे. 2019 में इमरान खान सरकार ने उनको 3 साल का एक्सटेंशन दिया था. जिसके चलते पिछले 8 साल से वो आर्मी चीफ के पद पर बने हुए है. कुछ महीने पहले जब इमरान खान सरकार गिरी थी तो जनरल बाजवा पर भी इस साजिश में शामिल होने के इल्जाम लगे थे. कहा जा रहा था कि अमेरिका के दबाव में आर्मी चीफ ने इमरान की सत्ता खत्म करने में मदद की. बाद में मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के मंत्रियों ने इमरान कान पर ये भी आरोप लगाए थे कि सत्ता में बने रहने के लिए इमरान ने जनलर बाजवा वो ताउम्र आर्मी चीफ बने रहने का ऑफर भी दिया था. आपको बता दें पाकिस्तान में आर्मी चीफ के पद का काफी महत्व है. कहा तो ये भी जाता है कि आर्मी जिसके साथ होती है सरकार उसी की चलती है.