26 नवंबर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर से अपना लॉन्ग मार्च शुरु करने जा रहे है. इमरान खान ने अपने पर हुए हमले के बाद मार्च को स्थागित कर दिया था. इस बार मार्च रावलपिंड़ी से शुरु होगा. इमरान खान ने लॉन्ग मार्च के लिए 26 नवंबर को इस्लामाबाद के पास रावलपिंडी पहुंचेंगे और वह प्रदर्शनकारियों को संबोधित करेंगे और भविष्य की कार्रवाई की घोषणा भी करेंगे. इस मार्च को सरकार के साथ अपनी अंतिम लड़ाई बता चुकें इमरान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है की वो 26 तारीख को बड़ा सरप्राइज़ देंगे.
पीटीआई ने मांगी इमरान खान की लैंडिंग के लिए हेलीकॉप्टर की इजाज़त
पीटीआई ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर 26 नवंबर को परेड ग्राउंड में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की लैंडिंग के लिए एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करने की अनुमति मांगी है.
मंगलवार को अदालत में दायर एक अनुरोध में पीटीआई ने कहा कि सुरक्षा कारणों से, पार्टी प्रमुख एक हेलीकॉप्टर के माध्यम से इस्लामाबाद में उतरना चाहते थे और फिर रावलपिंडी की ओर प्रस्थान करना चाहते हैं.