Pakistan blast: शनिवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में 14 सैन्यकर्मियों सहित 25 लोगों की मौत है गई. बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में एक रेलवे स्टेशन पर ये विस्फोट उस समय हुआ जब प्लेटफ़ॉर्म पर पेशावर रवाना होने के लिए तैयार एक ट्रेन खड़ी थी.
वरिष्ठ स्थानीय पुलिस अधिकारी मुहम्मद बलूच ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि “मृतकों की संख्या 25 है जिनमें 14 सैन्यकर्मी भी शामिल हैं.”
Scene at #Quetta #Railway station after the huge blast carried out by a suicide bomber of Baloch Liberation Army (BLA). #Balochistan #Hakkal https://t.co/1fDdaXQIWh pic.twitter.com/g8kuEieQS1
— News Vibes of India (@nviTweets) November 9, 2024
Pakistan blast: बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली बलास्ट की जिम्मेदारी
ट्रेन स्टेशन पर विस्फोट सुबह करीब 8:45 बजे (0345 GMT) हुआ और इसकी जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली, जो क्षेत्र के मुख्य अलगाववादी समूहों में से एक है. BLA ने एक बयान में कहा कि “यह हमला क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक इकाई पर किया गया… जो इन्फैंट्री स्कूल में एक कोर्स पूरा करने के बाद वहां पहुंची थी.” आधिकारिक समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट टिकट बूथ के पास हुआ, जब दो ट्रेनें रवाना होने वाली थीं.
क्वेटा पुलिस को आत्मघाती विस्फोट की आशंका
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मोहम्मद बलूच ने पहले कहा था कि यह घटना “एक आत्मघाती विस्फोट प्रतीत होती है” लेकिन निश्चित रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी, उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए, एसएसपी बलूच ने कहा कि घटनास्थल पर “करीब 100 लोग” मौजूद थे.
Pakistan blast: क्वेटा और आस-पास के अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लागू
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद बलूच ने कहा कि बम विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री क्वेटा से रावलपिंडी के गैरीसन शहर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
शाहिद रिंद ने कहा कि विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है, क्योंकि बम निरोधक दस्ता घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहा है और घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है.
शाहिद रिंद ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि घायल यात्रियों में से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी अधिकारी ने कहा कि वहां के अस्पतालों में ‘आपातकाल’ लागू कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि “घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.”
बलूचिस्तान अलगाववादी उग्रवादियों का गढ़ है
पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे गरीब प्रांत, संसाधन संपन्न बलूचिस्तान अलगाववादी उग्रवादियों का घर है.
उग्रवादियों ने अतीत में विदेशी वित्तपोषण वाली ऊर्जा परियोजनाओं को निशाना बनाया है – सबसे खास तौर पर चीन से – बाहरी लोगों पर इस क्षेत्र का शोषण करने और निवासियों को लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया है.
उग्रवादी समूहों में से एक – बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) – अक्सर सुरक्षा बलों या अन्य प्रांतों के पाकिस्तानियों, खास तौर पर पंजाबियों के खिलाफ घातक हमलों का दावा करता है.
अगस्त में, बीएलए ने दर्जनों हमलावरों द्वारा समन्वित हमलों की जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए, जो इस क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी मौतों में से एक है.