एटीएस गुजरात ने कोस्ट गार्ड के साथ संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र से 40KG हिरोइन के साथ अल तैयसा नाम का एक पाकिस्तानी बोट पकड़ा है. बोट में से जब्त हिरोइन की कीमत लगभग 200 करोड़ है.बोट से 6 क्रू मेंबर्स भी गिरफ्तार किये गये हैं.आगे की जांच के लिए बोट को जखाउ ले जाया गया है.
एटीसएस से मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 सितंबर की दरम्यानी रात में खूफिया सूचना का आधार पर एटीसए ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर आपरेशन शुरु किया . आधी रात के भारतीय जल क्षेत्र में पेट्रेलिंग पार्टी ने एक जहाज को संदिग्ध गतिविधि करते पाया. जब प्रेट्रोलिंग टीम की तरफ से उन्हें चैलेंज किया गया तो वो टाल मटोल करते नजर आये. फिर भारतीय कोस्ट गार्ड ने उस बोट को घेर कर पकडा.