Friday, January 16, 2026

सस्ते गैस सिलिंडर का क्या करोगे जब बांग्लादेशी तुम्हारे पड़ोस में रहेगा, परेश रावल के बयान ट्वीट कर कीर्ति आज़ाद ने जताई आपत्ति

मशहूर अभिनेता परेश रावल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परेश रावल कहते नज़र आ रहे है कि , “गैस सिलिंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा. लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे. जैसा कि दिल्ली में हो रहा है. तब आप गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?”
आपको बता दे अभिनेता परेश रावल इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रचार कर रहे है. परेश रावल ने ये बयान रोहिंग्या मुस्लिमों का जिक्र करते हुए दिया है. जिसकी अब सब तरफ आलोचना हो रही है.

महंगाई पर सफाई दे रहे थे परेश रावल
असल में गुजरात के वलसाड में परेश रावल महंगे गैस सिलिंडर और रोजगार की मांग को लेकर जनता की नाराज़गी पर सरकार की ओर से सफाई दे रहे थे. जब उन्होंने बांग्लादेशी वाला बयान दिया. दरअसल परेश रावल महंगाई की सफाई में लोगों को रोहिंग्या मुसलमानों का डर दिखा रहे थे.
परेश रावल यहीं नहीं रुके उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से वह लोग गालियां देते हैं, उनमें से एक शख्स को अपने मुंह पर डाइपर पहनने की जरूरत है. परेश रावल का निशाना कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ था.

टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने ट्वीट किया परेश रावल का बयान
तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने परेश रावल के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है. कीर्ति आज़द ने लिखा, बाबू भाई आप तो ऐसे ना थे… अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में घुस जाएंगे, इसका मतलब गृहमंत्री के तौर पर अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पा रहे हैं. या आप ये कह रहे हैं कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा सही से नहीं कर पा रही है?

Latest news

Related news