रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. शाम को नेपाल की ओर से भारतीय कामगारों पर पत्थर फेंके गए. जिससे मज़दूरों में अफरातफरी मच गई. पत्थरबाजी की यह घटना धारचूला इलाके में हुई जहां मज़दूर काली नदी पर तटबंध निर्माण का काम कर रहे थे. तभी कुछ नेपाली जो इस निर्माण का विरोध कर रहे थे, उन्होंने पत्थर फेंकने शुरु कर दिया. इस घटना के समय वहां नेपाली सुरक्षाकर्मी मौजूद थे लेकिन वो खामोश रहे.
दरअसल काली नदी के एक तरफ भारत है तो दूसरी तरफ नेपाल. इस नदी के आसपास सैकड़ों गांव बसे हैं. इन गांवों में यातायात के लिए कई सस्पेंशन ब्रिज बनाए गए हैं. लेकिन इस भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को तैनात किया गया है. इस इलाके में पहले भी कई बार नेपाल की तरफ से पत्थरवाजी की घटनाएं हुई है.
तटबंध का विरोध क्यों कर रहे है नेपाली
नेपाल की ओर से लगातर भारतीय सीमा में बन रहे तटबंध का विरोध हो रहा है. नेपाल के लोगों का कहना है कि भले ही तटबंध भारत में बन रहे है लेकिन इनसे नेपाल की ओर काली नदी से कटाव हो रहा है,
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर तनाव, नेपाली की ओर से भारतीय मज़दूरो पर पत्थराव
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.