ख़बर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है. कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम के सरकारी बंगले में कॉलेज स्टूडेंट ने लगाई फांसी लगा ली है. छात्र ने एक सुसाइड (Suicide) नोट भी छोड़ा है. जिसमें ATM पासवर्ड, मोबाइल नंबर के साथ कैंसर की बीमारी का किया जिक्र किया गया है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या (Suicide) की वजह कैंसर की बीमारी को ही मान रही है.
4 साल से विधायक के सरकारी आवास में रह रहा था छात्र
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र तीरथ सिंह पिछले 4 साल से विधायक के बंगले पर रहकर कर रहा था पढ़ाई कर रहा था. इस मामले में श्यामला हिल्स थाना एसएचओ उमेश यादव ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित डिडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम के सरकारी निवास पर एक युवक की फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) करने की जानकारी मिली थी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस को निरीक्षण में एक सुसाइड (Suicide) नोट भी मिला है.
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi: दिल्ली के 4 डिग्री तापमान में टी-शर्ट पहने दिखे राहुल गांधी, दिवंगत…
कैंसर की बीमारी से परेशान था छात्र
पुलिस का कहना है कि सुसाइड (Suicide) नोट और बंगले पर एक जो व्यक्ति साथ में रहता था उससे पूछताछ की गई है. पूछताछ में पता चला कि विधायक के बंगले पर छात्र तीरथ सिंह पिछले 4 साल से रहकर पढ़ाई कर रहा था. भोपाल में ही उसके कैंसर का इलाज भी चल रही था. पुलिस सुसाइड (Suicide) नोट और परिजन के बयानों के आधार पर फिलहाल इसे आत्महत्या की ही मामला मान रही है. वैसे पुलिस का कहना है कि वो इस मामले के तमाम पहलुओं पर जांच करेगी.

