Sunday, December 22, 2024

Rahul Gandhi: “वरुण गांधी को गले लगा सकता हूं” “खुश हूं कि निकम्मे नेता BJP में चले गए” मीडिया को राहुल गांधी के बेबाक जवाब

मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 10वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्प्रेंस में राहुल गांधी ने पार्टी छोड़ने वाले अपने करीबी नेताओं जैसे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद समेत अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने से लेकर चचेरे भाई वरुण गांधी की पार्टी में वापसी जैसे कई मुद्दों पर जवाब दिए. पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत ने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि “सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है.”

खुश हूं कि निकम्मे नेता बीजेपी में चले गए : राहुल गांधी

ये भी पढ़ें- Pakistan: शहबाज़ शरीफ का पीएम मोदी को ऑफर, कहा टेबल पर बैठ कश्मीर जैसे…

पत्रकार वार्ता में जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा “मैं बहुत खुश हैं कि निकम्मे लोग बीजेपी में चले गए हैं.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने ईडी-सीबीआई के डर से पार्टी छोड़ी. उन्होंने कहा अच्छा हुआ निकम्मे नेता बीजेपी में चले गए हैं. अब हमारी पार्टी में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सक्षम और वरिष्ठ नेताओं का मिश्रण है, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह भी दिख रहा है.”

वरुण गांधी बीजेपी में है हमारे साथ चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी-राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाई वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में आने और कांग्रेस जॉइन करने को लेकर कहा कि “वह बीजेपी में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है. मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता… वरुण ने उस(बीजेपी की) विचारधारा को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता.“

सुरक्षा में चूक से किया इनकार

वहीं मंगलवार सुबह पंजाब में एक युवक के यात्रा में घुस आने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गले लगाने की घटना को सुरक्षा में चूक बताने को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा, “कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी. वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था. इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे. यात्रा में ऐसा होता रहता है”.
हलांकि आपको बता दें सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को सुरक्षा में चूक माना है. IG, लॉ एंड ऑर्डर विंग GS ढिल्लों ने कहा कि, “होशियारपुर वीडियो से लगता है कि ये सुरक्षा में चूक है. हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी. जब तक मैं आश्वस्त नहीं होता कि वे बुलाने पर आया था या किसी के साथ आ गया था, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news