Friday, November 22, 2024

Aurangzeb Controversy: गोडसे की औलाद कौन? फडणवीस की ‘औरंगजेब की औलाद’ टिप्पणी पर ओवैसी का सवाल

महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदु-मुसलिम कार्ड के तौर पर औरंगजेब की एंट्री हुई है. बुधवार को कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद और बीजेपी और एआईएमआईएम मुद्दे को जिंदा रखने के लिए जमकर बयानबाजी कर रहे है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी “औरंगजेब की औलाद” बयान पर निशाना साधते हुए औवेसी ने उनपर तंज कसा है.

नाथूराम गोडसे और आप्टे की संतान कौन हैं?- औवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री का मज़ाक उड़ाते हुए पूछा की, “महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “औरंगज़ेब के औलाद”. मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं. तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?”

अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं- देवेंद्र फडणवीस

आपको बता दें, गुरुवार को नागपुर में कोल्हापुर मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा था कि, “महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं. वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं. इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है. सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं. इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे. परिस्थिति नियंत्रण में है. लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें.”

सरकार भड़का रही है दंगे- संजय राउत

वहीं कोल्हापुर घटना के लिए सरकार को दोषी बताते हुए उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि, “जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगज़ेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं. इसके लिए आप(भाजपा) ही ज़िम्मेदार हैं.”

क्या है पूरा विवाद?

तो आपको बता दें, बुधवार यानी 7 जून को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ वाला व्हाट्सएप स्टेसस लगाए जाने को लेकर हिंसा हुई थी. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में व्हाट्सएप स्टेसस से नाराज़ हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान इन संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया और छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर जमा होकर जमकर हंगामा काटा था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़-फोड़ भी की थी.

ये भी पढ़ें- Srinagar hijab ban: हिजाब बैन को लेकर लश्कर ने दी धमकी, श्रीनगर के 3 स्कूल प्रिंसिपल को दी धमकी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news