हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न शानदार होने जा रहा है. इस साल मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी नया साल मनाने पहुंच रहे है. हालत ये है कि सड़कों पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिला रहा है. लेकिन ट्रैफिक जाम के बीच भी लोग डांस और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला।
लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए pic.twitter.com/Ly9jZByAuV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
जाम खुलवाने की अपील
ट्रेफिक जाम का आलम ये है कि जो लोग सुबह 7 बजे पहुंचे वो 10 बजे तक भी जाम में ही फंसे हुए थे. लोगों का कहना था कि जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि वो दोस्तों के साथ जश्न मना पाए. लोग प्रशासन से अपील करते नज़र आ रहे थे कि जाम खुलवाये ताकी वो अगर मनाली न भी जा पाए तो कही और जाकर नए साल का जश्न मना सकें.
होटल-रेस्टोरेंट ने किए जश्न के खास इंतेज़ाम
पर्यटन विकास निगम के मैनेजर बी. एस. ओक्टा का कहना है कि इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे है. पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. पिछले 4-5 दिनों से सारे होटल भी से भरे हुए हैं. 31 दिसंबर के जश्न की तैयारियां पूरी हैं. क्लब हाउस, होटल और रेस्टोरेंट में जश्न के लिए खास इंतज़ाम किए हैं.
पर्यटकों के आने से दुकानदार खुश
कुल्लू-मनाली के बाज़ारों में भी खचाखच भीड़ है. नए साल के जश्न के लिए पहुंचे लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे है. बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से दुकानदार भी खुश हैं. उनका कहना है कि मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ बढ़ गई है. भीड़ बढ़ने से कारोबार भी बढ़ा है. हर साल अच्छा कारोबार होता था लेकिन इस साल और अच्छा कारोबार हो रहा है.