Monday, July 21, 2025

तरनतारन में आईएसआई नेटवर्क का भंडाफोड़, दो आतंकी गिरफ्तार

- Advertisement -

तरनतारन: जिला पुलिस ने बीती रात पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह पिस्तौल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया है।

दोनों आतंकी सीमावर्ती गांव लखन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि समाज विरोधी लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन के एसएसपी अभिमनयूं राणा को सूचना मिली थी कि खेमकरण इलाके में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े कुछ आतंकी सक्रिय हैं।

डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा, सीआईए स्टाफ व मुखी अमनदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिस दौरान सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

उनके पास से दो .30 एमएम पिस्तौल और चार ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news