IIT BHU Placement: IIT BHU में प्लेसमेंट के लिए अवसरों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूट्स में से एक IIT BHU में प्लेसमेंट के लिए कंपनियां पिटारा खोलने वाली है. कंपनियों ने यहां आने की तैयारी शुरु कर दी है. IIT BHU में ऑनलाइन इंटरव्यूज के लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है.प्लसमेंट के लिए 1 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू होगा. प्लेसमेंट के लिए कई कंपनियां आन लाइन इंटरव्यू करेंगी, जबकि ज्यादातक कंपनियां कैंपस विजिट करने वाली हैं.
IIT BHU में 400 से अधिक कंपनियां देंगी कैपस प्लेसमेंट
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट के लिए इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कंपनियों के आने संभावना की संभावना है. कैंपस में 1 दिसम्बर से प्लेसमेंट शुरु होगी. बताया गया है कि 400 से अधिक कंपनियां छात्र-छात्राओं के कैंपस प्लेसमेंट के लिए आएंगी.1800 छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे.प्लेसमेंट के लिए कुछ कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू करती हैं. अभी तक लगभग 300 कंपनियों ने संस्थान से संपर्क किया है. संस्थान से मिल रही जानकारी के मुताबिक 27-28 नवंबर तक लगभग सभी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ जाएंगी.
IIT BHU के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कोर्डिनेटर प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले साल हर साल की तरह इस साल भी 30 नवंबर की आधी रात से प्लेसमेंट का काम शुरु होगा. पिछले साल इस कैंपस में 315 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई थीं.इस बार ये आंकड़ा 350 से लेकर 400 तक होगी. .ऐसे में प्लेसमेंट की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है.प्लेसमेंट के लिए पिछले तीन माह से स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग चल रही है. उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि छात्र आने जॉब इंटरव्यू के लिए तैयार हो सकें. प्रोफोसर सुशांत ने बताया कि जॉब के लिए ज्यादातर वही छात्र आवेदन करेंगे जो नौकरी करना चाहते हैं. जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए रुकना चाहते हैं या कहीं और जाना चाहते हैं , वो इसके लिए आवेदन नहीं करेंगे.