Friday, October 10, 2025

श्री हरिमंदिर साहिब के पास लगा रहा था नशे का इंजेक्शन

- Advertisement -

अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के पास एक पटकाधारी युवक का नशे का टीका लगाने का वीडियो वायरल हुआ। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे काबू किया और नशे की हालत में उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। नशे की लत का शिकार युवक ने काले रंग की टी शर्ट और जींस और सिर पर पीले रंग का पटका पहना हुआ था। 47 सेकेंड के वीडियो में वीडियो बनाने वाला कहता है कि वह नशे का टीका कहां से खरीदकर लाया है। युवक बताता है कि उसने नशे का टीका किसी डिस्पेंसरी से लिया है। वह बताता है कि उसके माता-पिता नहीं है। यहीं रहता है और यहीं से लंगर छककर गुजारा करता है। नशे की लत का शिकार युवक की कलाई पर कई टैटू बने हैं। वह कहता है कि वह एक दिन में एक टीका लगाता है।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news