Tuesday, July 8, 2025

ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, 5 पिस्तौल व लाखों की ड्रग मनी बरामद

- Advertisement -

पंजाब। पंजाब पुलिस ने मलयेशिया व दुबई से जुड़े एक ड्रग-हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग गैंग के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर एक किलो 15 ग्राम हेरोइन, पांच पिस्तौल और 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इस मामले में हवाला का सारा कारोबार दिल्ली से कर्नाटक होते हुए दुबई के रास्ते किया जा रहा था।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जसप्रीत सिंह निवासी बरनाला, हरप्रीत सिंह निवासी बटाला और तेजबीर सिंह निवासी हरिके को पुलिस ने फतेहगढ़ चूड़ियां रोड से गिरफ्तार किया गया है। जसप्रीत सिंह और तेजबीर सिंह कुछ माह पहले ही मलयेशिया से लौटे हैं। यह वहां पर ही पाकिस्तानी तस्करों के संपंर्क में आ गए। आरोपी हरप्रीत सिंह के पास बीएएमएस की डिग्री है। आरोपी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हथियार और हेरोइन की सप्लाई करते थे।

भुल्लर ने बताया कि थाना इस्लामाबाद पुलिस ने नशा तस्करी और हवाला राशि के नेटवर्क को ध्वस्त कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले कोट खालसा निवासी दानिश को गिरफ्तार किया गया। आराेपी से 115 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इसके खिलाफ पहले भी तीन केस दर्ज हैं। उससे पूछताछ के आधार पर इसकी साथी सालोनी निवासी कोट खालसा और जोबनप्रीत सिंह निवासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार किया गया। इन सभी से पूछताछ में पता चला कि बड़े स्तर पर हवाला का कारोबार चल रहा है। इसके बाद लुधियाना निवासी कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। जांच आगे बढ़ी तो कर्नाटक निवासी अदरक डीलर अब्दुल रहमान और पुनीत पिंटू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

गिरोह की कड़ियां तलाश रही पुलिस

डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में गिरोह आगे की कड़ियों की तलाश कर रही है। वह नशा और हथियार तस्करी के गठजोड़ को तोड़ने और राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news