Wednesday, November 19, 2025

Jharkhand: साहिबगंज में बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत, एक ही परिवार के थे दो बच्चे

- Advertisement -

साहिबगंज (संवाददाता-पंकज वर्मा)
साहिबगंज जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत हो गई हैं. जबकि एक बच्चा बुरी तरह घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

घटना राधानगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला गांव की है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई जबकि 1 बच्चे घायल है जिनका इलाज चल रहा है. जिन बच्चों की ठनका से मौत हुई है उनकी पहचान आयशा खातून 14 वर्ष पिता हुमायूं शेख , नजरुल इस्लाम 7 वर्ष पिता हुमायूं शेख, जाहिद आलम 6 वर्ष, पिता अशराफुल शेख, तौकीर आलम 10 वर्ष पिता मेहबूब आलम हैं. इनमें से दो बच्चे एक ही परिवार के हैं. जबकि एक बच्ची घायल है.

6 साल की बच्ची घायल है

नास्नारा खातुन 6 वर्ष पिता हुमायूं शेख बताया जा रहा हैं. परिजन के अनुसार जब उध्वा में तेज हवा चली तो सभी बच्चे आम चुनने के लिए आम बगान गए जो घर के पास ही है. इसी बीच तेज बारिश भी शुरू हो गई जिससे बच्चे आम के पेड़ के पास छिप गए. तभी अचानक आसमानी बिजली गिरी.

ग्रामीणों ने आनन फानन में बच्चों को राजमहल अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.उदय टुडू और डॉ. गुफरान अंसारी ने चारों बच्चों को मृत घोषित किया. बच्चों की मौत से क्षेत्र में मातमी छा गया है. एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत ने जैसे उनके माता पिता पर कहर ही बन गई है. वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज किसी निजी अस्पताल में हो रहा हैं.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई शुरू की वहीं प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच सरकारी प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- TEJASVI YADAV: आधी रात अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, डॉक्टर- स्टॉफ सब नदारत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news