Friday, October 24, 2025

फरीदकोट: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी 10 लाख की रंगदारी, तीन आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

फरीदकोट: जिला पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व सीआईए फरीदकोट व जैतो की टीम द्वारा लारेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया गया है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि गत 18 मई को जैतो के आदर्शन नगर निवासी नंद किशोर पुत्र लाल संत राम द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी।

उसके बेटे ललित सिंगला को करीब एक माह से अलग-अलग नंबरों से फोन करके रंगदारी की मांग की जा रही है। गत 16 मई की रात्रि को भी एक मोबाइल नंबर से उनसे 10 लाख रूपये की मांग की गई तथा न देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।

कुछ ही घंटे में गिरफ्तार हुए आरोपित
जिसके बाद तकनीकी इनपुट और ह्यमन इंटेलिजेंस आधार पर फरीदकोट पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की गईं और जांच शुरू की गई। जिसके दौरान फरीदकोट पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए इसमें शामिल तीन आरोपितों को महज कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों की पहचान जैतो के हरदयाल नगर निवासी केशव कुमार उर्फ ​​सैटी पुत्र करमचंद, सुखचैनपुरा बस्ती निवासी संदीप कुमार उर्फ ​​सेमा पुत्र खेम ​​चंद तथा एक किशोर के रूप में हुई है।

फ्लैक्स बोर्ड पर लिखे नंबरों पर धमकी देते थे आरोपित
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फिरौती मांगने के लिए इन आरोपितों द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर बठिंडा में एक युवक पर हमला करने के बाद उससे छीना गया था।

जिसका इस्तेमाल बाद में फिरौती मांगने के लिए किया गया। यह आरोपित रेहड़ी पर सामान ढोने का काम करते थे। इस दौरान वे बाजारों में घूमकर दुकानों की खिड़कियों और बाहर लगे फ्लेक्स बोर्ड पर लिखे नंबरों का इस्तेमाल कर धमकियां देते थे।

उक्त मामले में जैतो थाने में केस दर्ज कर इस मामले की और गहराई से जांच शुरू की गई है। ताकि आरोपितों के पिछले और अगले लिंक की जांच की जा सके।

एसएसपी ने क्या कहा?
एसएसपी ने कहा कि फरीदकोट पुलिस लगातार बुरे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और पूरी ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। जिसके तहत बुरे तत्वों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है। इसलिए वे जनता से अपील है कि यदि किसी को इस प्रकार की कोई धमकी भरी काल आती है तो वे तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news