Thursday, October 23, 2025

मुक्तसर में विस्फोट से दहला इलाका, पटाखा फैक्ट्री में उठीं आग की लपटें

- Advertisement -

पंजाब के मुक्तसर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. यह धमाका रात के वक्त हुआ. जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगी और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

इस धमाके में अब तक 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के वक्त पटाखा फैक्ट्री में रात के वक्त करीब 40 लोग काम कर रहे थे, उन 40 कर्मचारियों में से ही 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और आग से झुलस गए हैं. वहीं, कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.

मलबे में दबे हुए हैं लोग
इस हादसे के बाद अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. रात के वक्त जब धमाका हुआ तो मजदूरों के बीच शोर मच गया. सभी आग की लपटें देख घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लग गए. इस अफरा-तफरी में ही कुछ वर्कर फैक्ट्री से बाहर निकलने में सफल रहे, वहीं कुछ फैक्ट्री में ही फंस गए और मलबे में दब गए.

राहत-बचाव का कार्य जारी
इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और फायर ब्रिगेड से लेकर राहत-बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए. इसी के बाद जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य शुरू हुआ. इस हादसे में घायल हुए लोगों को बठिंडा एम्स में भर्ती कराया गया है और सभी का इलाज जारी है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.

हालांकि, धमाका किस वजह से हुआ इसकी सटीक वजह अभी पता नहीं चली है. इसी के साथ प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही पुलिस का कहना है कि अगर सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई है, तो फैक्ट्री मालिकों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एक्शन लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news