Friday, October 24, 2025

मोटरसाइकिल बरामदगी के दौरान हत्या आरोपी ने पुलिस पर किया फायर, हुआ घायल

- Advertisement -

फरीदकोट (पंजाब)। फरीदकोट के गांव बीड़ सिखांवाला के पास पुलिस पर फायरिंग का मामला सामने आया है। हत्या की वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामदगी के दौरान विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे ने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया।

आरोपी जैतो निवासी चिंकी को एक दिन पहले ही फरीदकोट पुलिस ने हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया था। चिंकी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 22 जुलाई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में क्लीनचिट हासिल करने वाले जीवनजोत सिंह चहल उर्फ जुगनू के ड्राइवर यादविंदर सिंह की कोटकपूरा के गांव ब्राह्मण वाला में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी विदेश में बैठे बंबीहा गैंग के गैंगस्टर लक्की पटियाल ने ली थी। उसने कहा था कि पुलिस से क्लीनचिट हासिल करने वालों को उन्होंने क्लीनचिट नहीं दी है।

सोमवार सुबह थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस द्वारा एसपी(डी) संदीप वढेरा व डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह की निगरानी में शूटर चिंकी को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए गांव बीड़ सिखांवाला ले जाया गया। वहां आरोपी ने मोटरसाइकिल के साथ छिपाए 32 बोर के पिस्टल से पुलिस पर तीन फायर कर दिए। एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी जबकि दो फायर में पुलिस अधिकारी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया। मौके से मोटरसाइकिल समेत एक पिस्टल 32 बोर व 2 कारतूस बरामद किए गए।

एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि यादविंदर हत्याकांड में जिला पुलिस द्वारा एजीटीएफ व काउंटर इंटेलीजेंस के साथ मिलकर जांच की गई है। गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी चिंकी के अलावा बाकी आरोपियों की भी शिनाख्त कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news