पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का अंदाज ही निराला है. वो कब क्या कह दें और क्या कर जाए कहना मुश्किल है. ममता बनर्जी जनता के साथ संवाद बनाने के तरीके बखूबी जानती है. कारोना के समय वो सब्जी मंडी में लोगों को सामाजिक दूरी कैसे बनाए रखे ये सिखाती नज़र आ रही थी तो अब झारग्राम में वो एक सड़क किनारे बनी दुकान पर पकौड़े छानती नज़र आई.
Stopping at a local fry shop, our Hon'ble Chief Minister Smt @MamataOfficial cooked and served food to the locals of Jhargram today.
A people's leader in the true sense, she certainly knows how to win the hearts of people!
Take a look👇 pic.twitter.com/lGUGg2Rnpo
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) November 15, 2022
वीडियो टीएमसी ने शेयर किया
ममता बनर्जी का ये वीडियो उनकी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है इसमें लिखा है, झारग्राम के गुजरते हुए सीएम का काफिला अचानक सड़क के किनारे बनी इस दुकान पर रुका और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद दुकान में जाकर पकौड़े तलने लगीं. फिर उन्होंने सभी लोगों को खुद ही बांटना भी शुरु कर दिया. पार्टी के मुताबिक, उनका ये रवैया साबित करता है कि वो सच्चे अर्थों में आम लोगों की लीडर हैं और वो लोगों का दिल जीतना जानती हैं.”
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बाद में इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्विटर पर शेयर किया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “दीदी ने लोगों से पैसे भी लिये की नहीं, या उन्होंने इसके पैसे दिए….या फिर दुकान वाले ने.” कुछ लोगों ने कहा कि “आप दीदी को पसंद करो या न करो पर वो जनता की नेता है.” किसी ने लिखा “दीदी ने चटनी नहीं दी.”

