Monday, January 26, 2026

झारग्राम में सड़क किनारे दुकान पर पकौड़े छानती दिखी सीएम ममता बैनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का अंदाज ही निराला है. वो कब क्या कह दें और क्या कर जाए कहना मुश्किल है. ममता बनर्जी जनता के साथ संवाद बनाने के तरीके बखूबी जानती है. कारोना के समय वो सब्जी मंडी में लोगों को सामाजिक दूरी कैसे बनाए रखे ये सिखाती नज़र आ रही थी तो अब झारग्राम में वो एक सड़क किनारे बनी दुकान पर पकौड़े छानती नज़र आई.

वीडियो टीएमसी ने शेयर किया
ममता बनर्जी का ये वीडियो उनकी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है इसमें लिखा है, झारग्राम के गुजरते हुए सीएम का काफिला अचानक सड़क के किनारे बनी इस दुकान पर रुका और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद दुकान में जाकर पकौड़े तलने लगीं. फिर उन्होंने सभी लोगों को खुद ही बांटना भी शुरु कर दिया. पार्टी के मुताबिक, उनका ये रवैया साबित करता है कि वो सच्चे अर्थों में आम लोगों की लीडर हैं और वो लोगों का दिल जीतना जानती हैं.”

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बाद में इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्विटर पर शेयर किया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “दीदी ने लोगों से पैसे भी लिये की नहीं, या उन्होंने इसके पैसे दिए….या फिर दुकान वाले ने.” कुछ लोगों ने कहा कि “आप दीदी को पसंद करो या न करो पर वो जनता की नेता है.” किसी ने लिखा “दीदी ने चटनी नहीं दी.”

Latest news

Related news