Saturday, January 17, 2026

हिमाचल के मंडी में बोले भूपेश बघेल, “जयराम को ‘जय राम’ करें और राज्य में कांग्रेस की सरकार लाएं”

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपना चुनावी प्रचार तेज़ कर दिया है. सोमवार को मंडी में अपने प्रत्याशी का प्रचार करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे.

जयराम को ‘जय राम’ करें-भूपेश बघेल
यहां कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा, “मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आपसे कई वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. यह समय है कि आप जयराम को ‘जय राम’ करें और राज्य में कांग्रेस की सरकार लाएं.”

सरकार की नौकरी देने की नियत नहीं है-प्रियंका गांधी
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोज़गार को लेकर सरकार को घेरा, प्रियंका ने कहा, “यहां के मुख्यमंत्री ने इस ज़िले के लिए क्या किया है? 63,000 सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं और आपको नौकरी नहीं मिल रही है क्योंकि उनकी (BJP) नियत नहीं है. हर भर्ती में घोटाला है. जनता को जागरूक होने की जरूरत है.”

Latest news

Related news