मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. एफआईआर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दर्ज कराई है. असल में सोशल मीडिया पर राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व विधायक नुक्कड़ सभा में बोलते नज़र आ रहे है. वो मोदी सरकार पर हमला करते हुए कह रहे है कि “संविधान बचाने मोदी की हत्या करने तत्पर रहो”
क्या है पूरा बयान
बताया जा रहा है कि राजा पटेरिया वायरल वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, ” मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो.” सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो पन्ना जिले के पवई का है.
यह है @INCIndia का असली चेहरा पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता श्री राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या का बयान देकर समाज को विभाजित कर भड़काऊ भाषण दे रहे है @BJP4India @BJP4MP @vdsharmabjp @HitanandSharma @LokendraParasar pic.twitter.com/XfJ0EApASx
— Rajpal Singh Sisodiya (@rpssisodiya) December 12, 2022
राजा पटेरिया ने दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ विवाद पैदा होता देख राजा पटेरिया ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनका मतलब पीएम की हत्या करने का नहीं था. उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है. वह सिर्फ चुनावी पराजय की बात कर रहे ते. वैसे वीडियो में वो चुनावी जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर ही बात करते नज़र आ रहे हैं.