Thursday, October 2, 2025

कपूरथला की गद्दा फैक्टरी में आग की भयंकर लपटें, कर्मचारी फंसा और धुएं का गुबार 20 किमी दूर तक छाया

- Advertisement -

जालंधर (पंजाब)।  कपूरथला के नूरपुर दोना गांव स्थित जालंधर रोड की एक गद्दा फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त फैक्टरी में आठ कर्मचारी मौजूद थे। इनमें से अधिकतर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन एक कर्मचारी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि वह बाहर निकल आया था, लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भयावह थी कि काले धुएं का गुबार जालंधर तक, करीब 20 किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, करतारपुर, जालंधर और रेल कोच फैक्टरी से दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चार घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसडीएम इर्विन कौर और डीएसपी दीपकरण सिंह पहुंचे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फैक्टरी आमतौर पर सुबह 9 बजे शुरू होती है, लेकिन आग 8:15 बजे ही लग गई, जब केवल कुछ ही कर्मचारी अंदर थे। स्थिति गंभीर बनी हुई है और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news