Monday, December 23, 2024

Orry घर से एक दिन में बिग बॉस के घर से बेघर, फैंस को लगा झटका

BIGG BOSS 17: बिग बॉस के शो में कब क्या हो जाए इसका कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता. इस बार बिग बॉस शो में बहुत ज्यादा मसाला देखने का मिल रहा है. वीकेंड के वार पर भी सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन किया तो वहीं दूसरी तरफ उनकी जमकर क्लास भी लगाई थी. शनिवार के वार में सेलेब्स के बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि उर्फ Orry की शो में एंट्री हुई थी. घर में जाते ही ओरी ने सभी को अपना फैन बना लिया था.

Orry in Bigg Boss
                      Orry in Bigg Boss

आपको बता दें कि Orry रविवार को घर से बाहर हो चुके हैं. ओरी एक दिन में ही घर से बाहर निकल गए है. यह सुनकर दर्शको क तगड़ा झटका लगा है और शॉक्ड भी है. दरअसल हर रविवार की तरह इस बार जस्ट चिल विद सोहेल और अरबाज सेशन हुआ. जिसमें अरबाज खान और सोहेल खान ने फिर घरवालों को काफी एंटरटेन किया और ओरी की भी काफी टांग खिंचाई की लेकिन आखिर में जाते-जाते वे ओरी को भी घर से बाहर ले आए. अरबाज और सोहेल ने सभी घरवालों को बताया कि ओरी सिर्फ एक दिन के लिए ही शो में आए है. अब उनके जाने का समय हो गया है.

Orry ने घरवालों को बोला अलविदा

ओरी के आ जाने से घर का माहौल बदल गया था और घर के सदस्यों के साथ मस्ती भी की. बिग बॉस ने ओरी का भी अच्छे से स्वागत किया और उनकी आने की खुश में बिग बॉस हाउस में पार्टी भी रखी थी. ओरी के घर से निकलने पर घर वाले चौक गए फिर ओरी ने बताया की मेैं एक दिन के लिए ही शो में आया था. उसके बाद वह घरवालों को बाय बोलकर घर से बाहर हो गए. बिग बॉस के दर्शकों ने भी ओरी को बहुत प्यार दिया.

सेलिब्रेटीज के फ्रेंड ओरी को बिग बॉस ने अपने शो में लाकर जमकर टीआरपी बटोरी. ओरी के आने कि चर्चा पिछले एक हफ्ते से चल रही थी. अब एक दिन में ओरी को बाहर करके बिग बॉस ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है कियों कि अब दर्शश हर हफ्ते ये उम्मीद करेंगे कि कोई खास सेलिब्रेटी शो में आये और मनोरंजन को बूस्टर डोज लगाये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news