Sunday, December 22, 2024

Poonch Attack: पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी के बाद तेज प्रताप ने एयर फोर्स की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर पूछा- जो शहीद हुए वह किसके कारण हुए?

4 मई शनिवार को पूंछ में हुए एयरफोर्स की गाड़ी पर हमले Poonch Attack मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि, “देश के जवान पर हमें गर्व है… मैंने एक बयान दिया है कि पिछले बार जब चुनाव थे तो उस दौरान 40 जवान शहीद हुए, आज तक सरकार ने यह पता नहीं किया कि वह हमला किसने किया था… अब फिर से चुनाव हो रहे हैं और फिर से जवानों पर हमला और जवान शहीद हुए. मैं पूछना चाहता हूं कि यह कौन लोग हैं जो हमला करवा रहे हैं. आज उन्हें सामने लेकर क्यों नहीं लेकर आते हैं… पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं और ऐसे हमले फिर से हो सकते हैं… मैं भाजपा से कह रहा हूं कि आप इधर-उधर की बात न करें यह बताएं कि यह कैसे हुआ?… हर बार ऐसा क्यों हो रहा है… सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है?”

Poonch Attack, जो शहीद हुए वह किसके कारण हुए?-तेज प्रताप

अब इस मामले में राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारे जवान शहीद होते हैं… और मोदी जी ने सिर्फ लोगों लड़ाने का काम किया है. जो शहीद हुए वह किसके कारण हुए? मोदी जी के कारण हुए हैं. पहले कहां कोई शहीद होता था.”

ये लोग आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहे हैं-रविशंकर प्रसाद

वहीं बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर कहा, “PM मोदी की सरकार आतंकवादियों के खिलाफ खड़ी रहती है. ये लोग आतंकवादियों के पक्ष में बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने उरी और बालाकोट के बाद सबूत मांगे थे. राहुल गांधी ने कहा था कि शहादत पर ये लोग राजनीति करते हैं. ये लोग आतंकवादियों के साथ समझौता करते हैं PFI के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं क्योंकि इनको वोट बैंक चाहिए… जिसने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.”

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में पुंछ के सुरनकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. भारतीय सेना के वाहन इलाके में गश्त लगा रहे हैं. 4 मई को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर हमला किया था. भारतीय वायुसेना के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें-Abbas Ansari bail Appeal: पिता मुख्तार अंसारी के चालीसवें में शामिल होने के लिए मांगी अंतरिम जमानत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news