Sunday, December 22, 2024

Bihar Budget session: विधानसभा में विपक्ष का चुनावी बांड मुद्दे पर प्रदर्शन, कहा-बीजेपी को देना होगा जवाब, करेंगे विधानसभा में चर्चा की मांग

पटना, अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ : बिहार विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन चुनावी बांड का मुद्दा विधानसभा में सुनाई दिया. विपक्षी पार्टियों कांग्रेस, सीपीआई एमएल और आरजेडी के विधायकों ने चुनावी बांड को लेकर विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले ही पोर्टिको में प्रदर्शन किया. सीपीआई (माले) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने केंद्र सरकार सहित बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है कुमार पर कब्जा कर लिया उसे मुक्त करना है इलेक्टोरल बांड के सहारे भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों रुपए किन-किन उद्योग घराने से पैसा लिया है उसका जवाब देना होगा.

सदन में उठेगा इलेक्टोरल बांड का मुद्दा-महबूब आलम

सीपीआई एमएल के विधायक महबूब आलम ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के मामले को लेकर हम सदन में भी अपनी आवाज उठाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष से मांग करेंगे की इस पूरे मामले पर सदन के अंदर चर्चा हो

बीजेपी को बताना होगा किससे कितना पैसा लिया

वही कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने भी कहा कि जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने इलेक्टोरल बांड के माध्यम से जो चंदा अर्जित किया है उसका जवाब अब देना होगा.

वही तेजस्वी यादव की मंगलवार से शुरु हो रही जन विश्वास यात्रा पर कांग्रेस ने कहा कि हमारा उनको पूर्ण समर्थन रहेगा.

बीजेपी ने इलेक्टोरल बांड से जो धन एकत्रिक किया है उसका जवाब देना होगा

इसी तरह विधानसभा में राजद के सचेतक अख्तरुल ईमान साहिन ने कहा कि इलेक्टोरल बांड को लेकर जिस तरह से बीजेपी के लोगों ने जो धन एकत्रित किया है उसके बारे में अब लोगों को जानकारी देनी होगी.

भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेने वाली बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बांड का मुद्दा गले की हड्डी बन गया है. सुप्रीम कोर्ट का बॉड को असंवैधानिक कह देना और साथ में ये भी कहना की व्यावसायिक संस्थान बिना लाभ के चंदा नहीं देते बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. खासकर तब जब 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई बैंक को ये बताने के लिए कहा है कि किसको कितने और किसने पैसे चंदे के रुप में दिए.

ये भी पढ़ें-Bihar Budget session: RJD ने किया प्रदर्शन, कहा- खुद सृजन घोटाले में लिप्त नीतीश कुमार हमें बर्बाद करने की दे रहे हैं धमकी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news