शुक्रवार को 2024 की रणनीति बनाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने होने वाली 17 विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले बीजेपी और उसके सहियोगियों में काफी बेचौनी नज़र आ रही है. बिहार से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के नेता विपक्षी बैठक पर हमला बोल रहे है. कोई कह रहा है पटना के सड़को पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी है. तो कोई विपक्षी गठबंधन के बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होने की भविष्यवाणी कर रहा है.
पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे राहुल गांधी के पोस्टर
इस बीच पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए है. विपक्षी दलों की बैठके से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना ‘देवदास’ फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई.
पटना: विपक्षी दलों की बैठके के बीच भाजपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना ‘देवदास’ फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई। pic.twitter.com/QrUDGIygjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
पटना, दिल्ली, लखनऊ तक से बीजेपी नेताओं ने किया विपक्षी बैठक पर हमला
वहीं पटना में विपक्षी बैठक को फ्लॉप शो बताने वाले बीजेपी नेता उससे कितने बेचैन है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के नेता इसपर हमलावर है.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है…विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.”
वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश ने विपक्षी एकता बैठक पर कहा, “विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी.”
#WATCH विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी: विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/4brTKYO7Rl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा,“अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?”
#WATCH अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पटना pic.twitter.com/FKhvtzwHBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
इसी तरह पटना में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, “इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है. बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें. यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं.”
#WATCH इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं: भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा, पटना pic.twitter.com/oMDZvRFQpe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
बीजेपी के सहियोगी दलों ने भी साधा विपक्षी बैठक पर निशाना
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, “नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है…इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है.”
#WATCH नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है…इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पटना pic.twitter.com/osXzXUsKFb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
वहीं हाल में नीतीश कुमार का हाथ छोड़ बीजेपी से गले लगने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “कल विपक्षी दलों की बैठक है, वहां पर प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा। हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है.”
#WATCH कल विपक्षी दलों की बैठक है, वहां पर प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा। हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पटना pic.twitter.com/upuBw2zuHB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
ये भी पढ़ें- Mayawati on Patna meet: विपक्षी दलों की बैठक पर मायावती का तंज, कहा- ’दिल…