Friday, February 7, 2025

Opposition meet Patna: विपक्षी बैठक से पहले बेचैन हुई बीजेपी, पटना दफ्तर के बाहर राहुल गांधी को “देवदास” बताने वाले पोस्टर लगाए

शुक्रवार को 2024 की रणनीति बनाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने होने वाली 17 विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले बीजेपी और उसके सहियोगियों में काफी बेचौनी नज़र आ रही है. बिहार से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के नेता विपक्षी बैठक पर हमला बोल रहे है. कोई कह रहा है पटना के सड़को पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी है. तो कोई विपक्षी गठबंधन के बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होने की भविष्यवाणी कर रहा है.

पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे राहुल गांधी के पोस्टर

इस बीच पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए है. विपक्षी दलों की बैठके से पहले बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना ‘देवदास’ फिल्म में शाहरुख खान के किरदार से की गई.

पटना, दिल्ली, लखनऊ तक से बीजेपी नेताओं ने किया विपक्षी बैठक पर हमला

वहीं पटना में विपक्षी बैठक को फ्लॉप शो बताने वाले बीजेपी नेता उससे कितने बेचैन है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के नेता इसपर हमलावर है.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि “पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है…विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.”
वहीं लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश ने विपक्षी एकता बैठक पर कहा, “विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी.”

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा,“अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?”

इसी तरह पटना में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, “इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है. बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें. यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं.”

बीजेपी के सहियोगी दलों ने भी साधा विपक्षी बैठक पर निशाना

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, “नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है…इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है.”

वहीं हाल में नीतीश कुमार का हाथ छोड़ बीजेपी से गले लगने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “कल विपक्षी दलों की बैठक है, वहां पर प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा। हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है.”

ये भी पढ़ें- Mayawati on Patna meet: विपक्षी दलों की बैठक पर मायावती का तंज, कहा- ’दिल…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news