बेंगलुरु में आज कर्नाटक की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद शनिवार बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे नई सरकार का शपथग्रहण का आयोजन किया गया है. इसमे शामिल होने के लिए राहुल गांधी समेत कंग्रेस के बड़े नेता पहुंच चुके हैं
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री और डी. के शिवकुमार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि उनके साथ 20 और मंत्री भी शपथ लेंगे. जिसमें कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बेटी प्रियांक खड़गे भी शामिल हैं.
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के मनोनीत उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांतीरवा स्टेडियम पहुंचे। https://t.co/6L35EZWLcg pic.twitter.com/YIzpnIWv6Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
कौन बनेगा मंत्री
तो आपको बता दें सिद्दारमैया को लिखे पत्र में पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की सूची को मंजूरी दे दी है. इनमें ए.जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जरकिहोली, प्रियांक खड़गे, रामलीमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा सूत्रों से मिल रही जानकारी बता रही है कि सिद्धारामैया और शिवकुमार के करीब 20 से ज्यादा विधायक भी आज शपथ लेंगे. शुक्रवार को सिद्धारामैया और शिवकुमार ने दिल्ली पहुंचे थे और वहां कांग्रेस आलाकमान से बात कर मंत्रियों के नाम फाइनल किए गए थे.
दूसरी बार सीएम बन रहे हैं सिद्धारामैया
कांग्रेस में बड़ी उठा पटक और मान-मनौवल के बाद आखिरकार सिद्धारामैया का नाम कर्नाटक के सीएम पद के लिए फाइनल हो पाया है. सिद्धारामैया शनिवार को शपथ लेने के साथ प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बन जाएंगे. वह साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी.
कौन-कौन है शपथ ग्रहण में आमंत्रित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए 19 समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. इसके साथ ही कार्यक्रम में कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
हलांकि सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा बीएसपी चीफ मायावती और बीजेडी चीफ नवीन पटनायक को आमंत्रण नहीं किया गया है.
वहीं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बैंगलुरु पहुंच चुके हैं.
Bihar CM Nitish Kumar, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu, and Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav also attend the swearing-in ceremony of the newly-elected Karnataka Government in Bengaluru. pic.twitter.com/tP12AKIoCm
— ANI (@ANI) May 20, 2023
उद्धव, ममता और अखिलेश ने बनाई शपथ ग्रहण समारोह से दूरी
तो आपको बता दें सिद्धारामैया के शपथ ग्रहण समारोह में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आ रही हैं. उनकी जगह तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य डॉ. काकोली घोष दस्तीदार इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसी तरह शिव सेना उद्धाव से खुद उद्धाव ठाकरे नहीं आ रहे है उनकी जगह राज्यसभा सांसद अनिल देसाई पहुंचेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह उनके सहियोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण के लिए सजधज के तैयार है बेंगलुरु
कर्नाटक में सिद्धारामैया सरकार के शपथ ग्रहण के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई है. बेंगलुरु में काफी रौनक दिख रही है. सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं.
#WATCH कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर जश्न मनाते दिखे। pic.twitter.com/dDUjq0M0vr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
ये भी पढ़ें- Aryan Khan drug case:Shahrukh–Sameer chat सामने आने के बाद NCB ने समीर वानखेड़े पर…